मुजफ्फरपुर: एमआइटी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का एक पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटी) पिछले पांच दिनों से खराब है जो रविवार को भी चालू नहीं हो सका. इस कारण एमआइटी पीएसएस से जुड़े फीडरों को दो घंटे के रोटशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस कारण ब्रह्मपुरा, बैरिया, एमआइटी व दामोदरपुर इलाके में बिजली की […]
मुजफ्फरपुर: एमआइटी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का एक पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटी) पिछले पांच दिनों से खराब है जो रविवार को भी चालू नहीं हो सका. इस कारण एमआइटी पीएसएस से जुड़े फीडरों को दो घंटे के रोटशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है. इस कारण ब्रह्मपुरा, बैरिया, एमआइटी व दामोदरपुर इलाके में बिजली की अांख मिचौनी जारी है.
इसको लेकर रविवार की सुबह ब्रह्मपुरा से कुछ उपभोक्ताओं ने पीएसएस में जाकर हंगामा किया और कुछ ही देर में वापस लौट गये. उपभोक्ताओं का कहना था कि एक सप्ताह से बिजली संकट की स्थिति है, बिजली आती जाती रहती है. अब तक इस पीटी को नहीं चालू किया गया. बिजली वाले बोलते है कि पीटी सही है कुछ तकनीकी खराबी है तो दुरुस्त क्यों नहीं करते.
बताते चले कि बुधवार को एकेएमसीएच पीएसएस में यहां के पीटी को लगाने के लिए खोला गया, लेकिन लोगों के हंगामा के बाद आनन-फानन में इसे वापस रख दिया गया. इसी क्रम में पीटी में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी. इसको लेकर बिजली की आंख मिचौनी चल रही है. मामले में चीफ टेक्निकल ऑफिसर विजय अग्रवाल ने बताया कि रविवार को टेस्टिंग की गयी है. सोमवार से पीटी को दुरुस्त करने का काम शुरू किया जायेगा. पीटी जला नहीं है, उठाने व रखने के क्रम में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. जिसे जल्द दुरुस्त किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो वहां दूसरा पीटी लगाया जायेगा. फिलहाल एमआइटी पीएसएस से जुड़े चार फीडर एमआइटी अरबन, ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर व कांटी को दो घंटे के रोटेशन पर बिजली मिल रही है.
मुशहरी के 140 ट्रांसफॉर्मर चालू
: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मुशहरी फीडर से जुड़े 140 ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. सीटीओ ने बताया कि रविवार को 40 ट्रांसफॉर्मर चालू किये गये, शेष एक दिन पहले चालू हो गये थे. करीब 40 ट्रांसफॉर्मर अधिक पानी में है जिसे एक दो दिन में चालू कर दिया जायेगा. इधर बताते चले कि रविवार को दो आइडीपीएल बेला 33 केवी ब्रेक डाउन में चला गया. करीब एक घंटे बाद फॉल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति की गयी. इस कारण बेला, मुशहरी, नारायणपुर व बियाडा क्षेत्र में एक घंटे तक बिजली गुल रही.
आज बंद रहेंगे दो फीडर : मीटर कैलीब्रेशन को लेकर सोमवार को 33 केवी मड़वन व मोतीपुर फीडर सुबह 11 से 3 बजे तक बंद रहेगा. इस कारण इन फीडरों से जुड़े इलाकों में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. उक्त जानकारी पीआरओ राजेश चौधरी ने दी.