Advertisement
एसएसपी ने सभी थानों को दिया निर्देश, पुलिस पूर्व विधायक और पार्षद पर दर्ज मामले खंगालने में जुटी
मुजफ्फरपुर : नवरुणा अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआइ के पत्र से शहर में हड़कंप मचा है. कांड की जांच कर रही सीबीआइ शहर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी और वार्ड के पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है. इसके लिए एसएसपी को पत्र देकर इन दोनों का आपराधिक रिकार्ड शीघ्र ही […]
मुजफ्फरपुर : नवरुणा अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआइ के पत्र से शहर में हड़कंप मचा है. कांड की जांच कर रही सीबीआइ शहर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी और वार्ड के पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा है. इसके लिए एसएसपी को पत्र देकर इन दोनों का आपराधिक रिकार्ड शीघ्र ही उपलब्ध कराने को कहा है. एसएसपी विवेक कुमार ने नगर डीएसपी सहित जिले के सभी डीएसपी व थानेदारों को वायरलेस मैसेज देकर इन दोनों के विरुद्ध दर्ज मामलों की सूची सौंपने का निर्देश दिया है.
पांच माह पहले विजेंद्र से हुई थी पूछताछ : नवरूणा कांड की जांच कर रही सीबीआइ पांच माह पहले 21 मार्च को पटना स्थित कार्यालय में पूछताछ की थी. इसके पूर्व सीबीआइ नोटिस देकर उन्हें 16 मार्च को पटना स्थित कार्यालय बुलाया था. लेकिन उक्त तिथि को आवश्यक कार्य को लेकर वे वहां नहीं पहुंच सके थे. बाद में 21 मार्च को वहां पहुुंचे विजेंद्र चौधरी से सीबीआइ ने डेढ़ घंटे तक नवरूणा अपहरण कांड से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर पूछताछ हुई थी.
नोटिस लेने से इनकार किया था वार्ड पार्षद ने : वार्ड पार्षद राकेश सिंहा पप्पू को भी नोटिस दिया गया था. लेकिन उन्होंने लेने से इनकार कर दिया तो उनके दरवाजे पर चिपका दिया गया था. वार्ड पार्षद पप्पू से सीबीआइ इसके पूर्व भी कई बार पूछताछ कर चुकी है. इनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी करा चुकी है. सीबीआइ उनके नार्कों व ब्रेन मैंपिंग टेस्ट कराने को लेकर नोटिस दिया था. उन्होंने जांच से इनकार कर दिया था.
निगम चुनाव में दिये गये शपथ पत्र में नहीं है चर्चा : मुजफ्फरपुर,वार्ड चुनाव में नामांकन के दौरान दिये गये शपथ पत्र में पार्षद राकेश सिंन्हा पप्पू ने नगर थाने का डोसियर होने से संबंधित तथ्यों को छिपा लिया था. दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने सदर थाने में मारपीट से संबंधित दर्ज मामले का ही जिक्र किया था. जबकि पूर्व में ही उन पर लूट,डकैती सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज हैं.
पूर्व विधायक पर दर्ज हैं आधा दर्जन मामले
पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी पर चुनाव व राजनैतिक मामलों को लेकर जिले के कई थानों में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं. चुनाव के दौरान दिये गये शपथ पत्र में भी उन्होंने दर्ज मुकदमों का जिक्र किया है. विजेंद्र पर नगर, कटरा, मिठनपुरा, काजीमुहम्मदपुर थाने में चुनाव आचार संहिता सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है.
नगर थाने के डोसियर नंबर ए-193 हैं वार्ड पार्षद राकेश : सीबीआइ के पत्र के बाद एसएसपी विवेक कुमार वार्ड पार्षद राकेश सिन्हा पप्पू व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी का आपराधिक इतिहास जिले के सभी थानों से मांगा है. राकेश सिंहा पप्पू का पुराना आपराधिक इतिहास है. नगर थाने में इनके नाम से डोसियर संधारित है. डोसियर नंबर ए-193 में ये नामित हैं. डोसियर के अनुसार वर्ष 1986 में इनपर लूट से संबंधित कांड संख्या-231/86 दर्ज है. लूटा गया सामान भी इनके पास से बरामद होने की चर्चा रिकॉर्ड में है. इसके बाद वर्ष 1987 में नगर थाना में ही इन पर डकैती से संबंधित कांड संख्या-438/87 दर्ज हुआ था. पुलिस के अनुसार डाका कांड में लूटा गया समान भी इनके यहां से बरामद हुआ था. इसके अगले ही साल वर्ष 1988 में रेल पुलिस इनके विरूद्ध कांड संख्या -48/88 दर्ज किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement