इस बीच घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद देर रात अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. फायरिंग के बाद ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम को बंद कर दिया गया है.
वहीं पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. बताया जाता है कि प्रोग्राम के दौरान एक गुट के लोग स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसका दूसरे गुट के लोगों ने विरोध किया. इसके बाद विवाद शुरू हुआ. पहले बेल्ट और लात- घूसे चले. फिर बवाल बढ़ने के बाद एक गुट के लोगों ने दहशत फैलाने की फायरिंग कर दी .