21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से आठ की मौत

मीनापुर : प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. धारपुर गांव के शंभू सहनी के पुत्र अमित कुमार (12) व पुत्री अंशु कुमारी(14) स्नान के दौरान तेज धार में बह गये. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव के मो सुलेमान के पुत्र छोटू(17) की मौत डूबने […]

मीनापुर : प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. धारपुर गांव के शंभू सहनी के पुत्र अमित कुमार (12) व पुत्री अंशु कुमारी(14) स्नान के दौरान तेज धार में बह गये. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव के मो सुलेमान के पुत्र छोटू(17) की मौत डूबने से हो गयी.मीनापुर में मरने वालो की संख्या 23 पहुंच गयी है.

नदी में डूबने से महिला की मौत
बोचहां. लोहसरी पंचायत के कमले बलिया गांव में शुक्रवार की सुबह नदी में डूबने से बच्चे लाल राय की पुत्री मनीषा कुमारी (26) की मौत हो गयी. वह घर के बगल में ही बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गयी थी. इसी क्रम में डूब गयी.
रजवाड़ा में नाव पलटने से एक सहित तीन की मौत. मुशहरी. मुशहरी प्रखंड के रजवाड़ा व नरौली में शुक्रवार को तीन की मौत हो गयी. रजवाड़ा भगवान पंचायत के रौशनपुर चक्की से आ रही नाव रास्ते में पलट गयी. इसमें दिलीप सहनी का पुत्र सौरभ कुमार (12) डूब गया.अन्य ने तैरकर जान बचायी. नरौली में भी पानी में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें