आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इनमें सुभानपुर निवासी मोहन राम (38), सुकदेव राम (35) व करमजीत राम (25), चकिया थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी सुरेश महतो (28), पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी संजीव शर्मा (28) व मुनीता देवी (20) शामिल हैं. पीएचसी में इलाज के बाद मोहन राम, सुकदेव राम व सुरेश महतो को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Advertisement
सड़क हादसाें में दो की मौत, आधा दर्जन जख्मी
साहेबगंज: साहेबगंज-मोतीपुर रोड पर बसंतपुर चैनपुर पंचायत के विश्वंभरापुर में नहर के पास बुधवार की सुबह सिटी राइड बस (बीआर 06 पीए 2784) की ठोकर से स्थानीय अमरदेव भगत के पुत्र सुरेश भगत (32) की मौत हो गयी. आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इनमें सुभानपुर निवासी मोहन राम (38), सुकदेव राम (35) व करमजीत […]
साहेबगंज: साहेबगंज-मोतीपुर रोड पर बसंतपुर चैनपुर पंचायत के विश्वंभरापुर में नहर के पास बुधवार की सुबह सिटी राइड बस (बीआर 06 पीए 2784) की ठोकर से स्थानीय अमरदेव भगत के पुत्र सुरेश भगत (32) की मौत हो गयी.
बताया गया कि सुरेश भगत शौच करके लौट रहा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर से तेज गति से आ रही बस ने ठोकर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकरा गई. इस कारण बस में बैठे लोग जख्मी हो गये. वहां चीखपुकार मच गयी. चालक भाग निकला. पुलिस पहुंची. जख्मियों केा पीएचसी व शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चालक की गिरफ्तारी व मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बीडीओ यूनुस सलीम, सीओ अनिल श्रीवास्तव व एसआइ सुजीत कुमार पहुंचे. समझाकर जाम समाप्त कराया. इस दौरान सुबह आठ बजे से दो बजे तक सड़क जाम रही. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व मुखिया अवधेश प्रसाद गुप्ता ने कबीर अंत्येष्टि की राशि दी. बीडीओ ने चार लाख का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.शव आने पर शाम में भी लोगों ने दो घंटे जाम रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement