इसके बाद डीएम-एसएसपी से मोबाइल पर बात करने की कोशिश भी की गयी, जो नाकाम रही. रात्रि दो बजे तक लोगों ने अभियंता को रोके रखा. उसके बाद अधिकांश लोग अपने घरों में लौट आये.
Advertisement
विरोध जताया, इंजीनियर को घेरा, नहीं बनी बात
मुजफ्फरपुर: मुशहरी माई स्थान के समीप पुलिया सोमवार की सुबह करीब चार बजे ध्वस्त हो गया. छह घंटे के भीतर ही वहां करीब 60 फुट का बाहा बन चुका था. मनिका मन का पानी उस होकर तेजी से रोहुआ ढाब में गिरने लगा, जिससे शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रविवार की देर […]
मुजफ्फरपुर: मुशहरी माई स्थान के समीप पुलिया सोमवार की सुबह करीब चार बजे ध्वस्त हो गया. छह घंटे के भीतर ही वहां करीब 60 फुट का बाहा बन चुका था. मनिका मन का पानी उस होकर तेजी से रोहुआ ढाब में गिरने लगा, जिससे शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. रविवार की देर शाम ही प्रशासन ने पुलिया को ध्वस्त होने से बचाने में खुद को असहाय बता हाथ खड़े कर दिये थे. पर, स्थानीय लोग आखिरी समय तक उसे बचाने की कोशिश करते रहे.
मुशहरी निवासी सुकदेव महतो ने बताया कि रात्रि बारह बजे तक दर्जनों की संख्या में लोग उसी पुलिया पर मौजूद थे. उस पर लोगों ने रोशनी के लिए टायर भी जला रखा था. पानी की एक मोटी धारा पुलिया के नीचे से बह रही थी. मौके पर जल संसाधन विभाग के एक अभियंता भी थे.
उनसे कहा भी गया कि वे पुलिया को टूटने से बचा ले. उन्होंने असमर्थता जतायी.
उसमें मैं भी शामिल था. दो घंटे बाद ही अचानक शोर सुनायी दिया. पहुंचा तो देखा पुलिया टूट चुका है. उसी समय लग गया था, अब शहर में पानी जाने से कोई नहीं रोक सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement