मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के सभी जिलों पर अगले 48 घंटे तक साइक्लोन का खतरा है. इसका मुख्य केंद्र मुजफ्फरपुर व भागलपुर जिला हो सकता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भी 12 अगस्त की सुबह तक उत्तर बिहार में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जतायी है. साइक्लोन को देखते हुये तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Advertisement
उत्तर बिहार में साइक्लोन का खतरा, हो सकती है भारी बारिश
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार के सभी जिलों पर अगले 48 घंटे तक साइक्लोन का खतरा है. इसका मुख्य केंद्र मुजफ्फरपुर व भागलपुर जिला हो सकता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भी 12 अगस्त की सुबह तक उत्तर बिहार में कहीं-कहीं भारी बारिश की […]
मुजफ्फरपुर के डीएम धर्मेंद्र सिंह ने 12 अगस्त तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
भारी बारिश से सबसे ज्यादा खतरा शहरी क्षेत्र को है. यहां जलजमाव की समस्या बढ़ सकती है. इसे देखते हुए प्रशासन ने सभी वार्डों में एक-एक वरीय
उत्तर िबहार में…
पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह का संकट आने पर वे नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे. इसके लिए नगर निगम के मैन पावर के साथ मशीनरी का भी प्रयोग होगा. नगर परिषद/निगम के तमाम कर्मचारियों की छुट्टी भी 12 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गयी है. मुजफ्फरपुर की सिविल
सर्जन
डॉ ललिता सिंह को निर्देश दिया गया है कि वे जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों पर अगले 48 घंटों तक चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. एसएसपी विवेक कुमार को भी जिले के सभी थानों को अलर्ट जारी करने को कहा गया है. गुरुवार की शाम से ही जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है.
अगले 48 घंटों के िलए उत्तर िबहार के सभी िजलों को िकया गया अलर्ट
बारिश के साथ तेज हवा चलेगी, मुजफ्फरपुर में गुरुवार की शाम बिगड़ा मौसम
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस थानों को भी किया गया अलर्ट
तराई-मैदानी इलाकों
में होगी बारिश
इधर, पूसा कृषि विवि में मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार ने कहा कि भारी बारिश की संभावना है. इसमें 65 मिमी से लेकर 150 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है. उत्तर बिहार के तराई व मैदानी दोनों इलाकों में बारिश होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement