परिजनों ने दवा काउंटर, चिकित्सक के चैंबर, ऑक्सीजन मशीन को भी तोड़ दिया. हंगामे की सूचना पर मोतीपुर, कथैया,पानापुर ओपी, बरूराज और कांटी पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में वीरेंद्र राय ने डॉ दीपक जैन व उनके कंपाउंडर के खिलाफ मोतीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बच्चे के मौत के बाद चिकित्सक व उनके कर्मचारी क्लिनिक छोड़ फरार हो गये. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि डॉक्टर व उनके कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
अाक्रोश: बीमार बच्चे को डॉ दीपक जैन की क्लिनिक में कराया गया था भरती, बच्चे की मौत पर बवाल,तोड़फोड़
मोतीपुर: मोतीपुर में मंगलवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही क्लिनिक में तोड़फोड़ की. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मामला शांत कराया. घटना के संबंध में बताया गया कि देवरिया थाना क्षेत्र […]
मोतीपुर: मोतीपुर में मंगलवार को इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. साथ ही क्लिनिक में तोड़फोड़ की. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मामला शांत कराया.
घटना के संबंध में बताया गया कि देवरिया थाना क्षेत्र के साेहासा निवासी वीरेंद्र राय अपने आठ वर्षीय बेटे अमन को अचानक बुखार लगने पर मोतीपुर स्थित डाॅक्टर दीपक जैन की क्लीनिक में भरती कराया. बच्चे को देखने के बाद डॉक्टर ने कंपाउंडर को इंजेक्शन देने को कहा. जैसे ही कंपाउंडर ने अमन को इंजेक्शन दिया, उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. मात्र दस मिनट के बाद उसने दम तोड़ दिया. अमन के की मौत के बाद परिजन भड़क गये. इसके बाद परिजनों ने क्लिनिक में तोड़ फोड़ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement