Advertisement
पीएनटी कॉलोनी को निगम ने बनाया कूड़ा डंपिंग प्वाइंट
मुजफ्फरपुर: पीएनटी कॉलोनी को नगर निगम की ओर से कूड़ा डंपिंग केंद्र बनाया जा रहा है. गंदगी का अंबार लगने से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. लोगों ने नगर आयुक्त रमेश रंजन से इस नरक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी है. इसकी शिकायत वार्ड पार्षद गार्गी सिंह से भी की है. दुर्गंध […]
मुजफ्फरपुर: पीएनटी कॉलोनी को नगर निगम की ओर से कूड़ा डंपिंग केंद्र बनाया जा रहा है. गंदगी का अंबार लगने से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. लोगों ने नगर आयुक्त रमेश रंजन से इस नरक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी है. इसकी शिकायत वार्ड पार्षद गार्गी सिंह से भी की है.
दुर्गंध से निकल रहा दम
कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले सोमवार से कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 17 से 32 और 33 से 48 के बीच जो खाली जमीन है. उसमें शहर से उठाये गये कूड़े कचरे को लाकर गिराया जा रहा है. करीब सात से दस ट्रेलर कूड़े को जब गिरा दिया गया तो कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया. विरोध करने पर कचरे गिराने वाले निगम कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें निगम से कचरा यहां गिराने की बात कही गयी है. इसके बाद कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद गार्गी सिंह को दी. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो नगर आयुक्त को इसकी लिखित शिकायत की गयी.
घरों की खिड़कियां खुले हो गये कई दिन. डाककर्मी एस के त्रिपाठी, मनोज कुमार, संजय कुमार, गनौर राय, ओम प्रकाश, राज किशोर सिंह, संजय कुमार कहते है कि घर में अब सांस लेना मुश्किल हो गया है. स्थिति इतनी बदतर है कि अब तो घरों की खिड़कियां खोले कई दिन बीत जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement