18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: मुखिया पति ने निजी रास्ते के लिए निकाली राशि, मनरेगा में गबन का आरोप पीआे के खिलाफ प्रदर्शन

मड़वन: महमदपुर सूबे पंचायत के गोरियारा में वार्ड संख्या 12 में रामबाबू साह के खेत से लेकर राजू खलीफा के घर तक मनरेगा के तहत निजी सड़क बनाने के नाम पर मुखिया गुलशन खातून पति मो आलम द्वारा मनरेगा अधिकारी व रोजगार सेवक की मिलीभगत से तीन लाख 90 हजार रुपये की निकासी कर गबन […]

मड़वन: महमदपुर सूबे पंचायत के गोरियारा में वार्ड संख्या 12 में रामबाबू साह के खेत से लेकर राजू खलीफा के घर तक मनरेगा के तहत निजी सड़क बनाने के नाम पर मुखिया गुलशन खातून पति मो आलम द्वारा मनरेगा अधिकारी व रोजगार सेवक की मिलीभगत से तीन लाख 90 हजार रुपये की निकासी कर गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर रविवार को वार्ड सदस्य अमित कुमार, विजय कुमार साह, मुकेश कुमार कौशल के नेतृत्व में रंजीत कुमार, रेणु देवी, तेतरी देवी, जिवली देवी, किरण देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने पीओ के विरोध में जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद आज तक मामले की जांच पीओ ने नहीं की. वरीय अधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की गयी थी. बताया कि मुखिया पति ने रास्ता बनने के दाैरान कहा कि वह निजी पैसे से रास्ता बनवा रहा है. लेकिन सड़क पर मनरेगा के तहत रास्ता निर्माण का बोर्ड लगा, तो मामले का खुलासा हुआ.

बाद में मुखिया ने बोर्ड हटवा दिया. वार्ड सदस्यों ने मनरेगा विभाग से योजना संबंधित जानकारी ली, तो पता चला कि रास्ता निर्माण के लिए राशि की निकासी की गयी है. जानकारी हो कि इससे पहले भी भटौना पंचायत के वार्ड संख्या 2 में युगल सहनी के घर से लेकर सागर सहनी के घर तक मनरेगा से काम करने के नाम पर मुखिया गगनदेव चौहान व रोजगार सेवक नागेंद्र व मनरेगा अधिकारी ने 54 हजार रुपये का बंदर बाट कर लिया है. इस संबंध में पीओ रामशंकर दुबे ने बताया कि कि दोनों मामले की जांच किया जायेगा. मामला सत्य पाये जाने पर संबंधित रोजगार सेवक व अन्य पर कार्रवाई की जायेगी.

ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए सड़क जाम: साहेबगंज. अहियापुर के पोखरा के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को धर्मपुर के पास एसएच-74 को जाम कर दिया. इस कारण एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों का कहना था कि बीते 18 जुलाई को ट्रांसफॉर्मर जल गया. उसे बदलने के लिए अधीक्षण अभियंता व जेइ को आवेदन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें