मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पूछे गये प्रश्न में गलत ऑप्शन की वजह से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई. इसकी शिकायत छात्रों ने सीसीडीसी डॉ विजय कुमार से की. इस पर उन्होंने प्रश्नों के ऑप्शन को देखा और निर्णय लिया है कि सभी अभ्यर्थियों को इसके एवज में एक नंबर दिया जायेगा.
विवि के इस निर्णय के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने बताया कि तीन से चार दिनों में विवि की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा.
प्रश्न नंबर 25 का ऑप्शन था गलत : पूछे गये प्रश्नपत्र में 25 नंबर प्रश्न के उत्तर में चार ऑप्शन दिये गये थे. लेकिन चारों ऑप्शन प्रश्न से मैच नहीं कर रहे थे. यह प्रश्न मैथ से संबंधित था. इस पर विवि ने फैसला लिया कि इसके एवज में अभ्यर्थियों को एक नंबर दिया जायेगा.
10720 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा: विवि की ओर से इस बार ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे. 3300 सीटों के लिए विवि में इस बार 11,400 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. रविवार को हुई परीक्षा में 10,720 अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं 680 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए विवि ने 17 केंद्रों पर ऑब्जर्वर की तैनाती की थी. वहीं इस बार विवि ने छात्रों को राहत देते हुए निगेटिव मार्किंग को हटा दिया है.