Advertisement
मुखियापति की हत्या के बाद शूटरों ने मीनापुर में किया था हंगामा
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के गुलाबपट्टी पंचायत के मुखिया पति रमेश सिंह की हत्या करने के बाद शूटरों ने मीनापुर के गंजबाजार में रुक कर शराब पी थी. वहां हंगामा करने के बाद फरार हो गये थे. पुलिस के हत्थे चढ़े कुणाल सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दिन की रेकी के बाद रमेश सिंह […]
मुजफ्फरपुर : साहेबगंज के गुलाबपट्टी पंचायत के मुखिया पति रमेश सिंह की हत्या करने के बाद शूटरों ने मीनापुर के गंजबाजार में रुक कर शराब पी थी. वहां हंगामा करने के बाद फरार हो गये थे. पुलिस के हत्थे चढ़े कुणाल सिंह ने पुलिस को बताया कि दो दिन की रेकी के बाद रमेश सिंह की हत्या की प्लानिंग की गयी थी. विकास उनलोगों को कार से साहेबगंज ले गया था. 11 व 13 जुलाई को घर से लेकर प्रखंड कार्यालय तक रास्ता देख प्लान बनाया गया था. प्रिंस व सन्नी 13 जुलाई की रात साहेबगंज में ही रुक गये थे. विकेश सिंह ने उसके ठहरने का इंतजाम किया था. वह और तस्लीम 14 जुलाई की सुबह 7.30 बजे चकिया से साहेबगंज पहुंचे थे. दोनों शूटर गिरोह एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए कवर फायर करने का भी प्लान तैयार किया था.
सन्नी ने चलायी थी गोली: एक रास्ते पर प्रिंस व सन्नी और दूसरे रास्ते पर वह तस्लीम के साथ खड़ा था. लेकिन रमेश सिंह जिस रास्ते पर प्रिंस था, उसी रास्ते से गुजरे. गोली मारने के दौरान प्रिंस की पिस्टल की मैंगजीन गिर गयी, जिसके बाद सन्नी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. हत्या करने के बाद चारों लोग मीनापुर के गंज बाजार जाकर रुके थे.
पुलिस टीम के साथ घूमता रहा विकेश : विकेश सिंह हत्याकांड के बाद परिजनों से लेकर पुलिस टीम के साथ घूमता रहा. उसने चालाकी से अपना मोबाइल भी बदल दिया था. उसके मोबाइल का टावर लोकेशन सुबह 9.55 बजे पारू में पुलिस को मिला है. यहीं नहीं, मौके पर टावर डंप करने पहुंची टीम के साथ वह मौजूद था. उसने पुलिसकर्मियों की मदद भी की थी. परिजनों को विश्वास नहीं हाे रहा है कि इस हत्याकांड में विकेश शामिल हो सकता है.
दो शूटर गिरोह को मिला था ठेका: रमेश सिंह की हत्या के लिए दो शूटर गिरोह को ठेका दिया गया था. विकेश ने अपने परिचित माेतिहारी निवासी दिनेश के माध्यम से विकास व बबलू त्रिवेदी से संपर्क किया था. इन दोनों प्रिंस, सन्नी, कुणाल व तस्लीम को हत्या के लिए तैयार किया. हत्या के बाद विकास को दो लाख पैंसठ हजार व बबलू को एक लाख रुपये दिया गया था. शेष एक लाख पैंतीस हजार की रकम कुणाल को मिलना था. पैसा मांगने पर विकेश उसे बार-बार रांची होने की बात बोल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement