भाजपा कार्यालय में चहल – पहल, जम रहे कार्यकर्ता
Advertisement
सुरेश शर्मा दिल्ली रवाना, मंत्री बनने की मुहिम तेज
भाजपा कार्यालय में चहल – पहल, जम रहे कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन के बहुमत मिलने के साथ मंत्री पद हासिल करने की जोर – आजमाइश शुरू गया है. जिले के कोटे से मंत्री बनने के दौड़ में आगे चल रहे नगर विधायक सुरेश शर्मा शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये […]
मुजफ्फरपुर : विधानसभा में एनडीए गठबंधन के बहुमत मिलने के साथ मंत्री पद हासिल करने की जोर – आजमाइश शुरू गया है. जिले के कोटे से मंत्री बनने के दौड़ में आगे चल रहे नगर विधायक सुरेश शर्मा शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये है. सूत्रों के मुताबिक उनका मंत्री बन तय माना जा रहा है. एनडीए सरकार में भाजपा से मंत्री बनने वाले सूची में उनका नाम है. बता दें कि नगर विधायक सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा के दिन से ही पटना में जमे हुए है.
प्रदेश नेताओं में भी श्री शर्मा के मंत्री बनाये जाने की चर्चा है. इधर पूर्व मेयर समीर कुमार ने सुरेश शर्मा को मंत्री बनाने की मांग करते हुए कहा है कि वे भाजपा के सबसे पुराने व सुलझे नेता है. इनके मंत्री बनने से हर वर्ग के लोगों को खुशी होगी. सोशल साइट पर भी नगर विधायक को मंत्री बनने का अग्रिम बधाई देने का सिलसिला जारी है. बधाई देने वालों में एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर व पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र प्रसाद सिंह भी है. शुक्रवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में भी खुशी का माहौल था. देर शाम तक कार्यकर्ता कार आवाजाही लगा हुआ था. सरकार के बहुमत के साथ मंत्री मंडल गठन पर बहस हो रही थी. कार्यालय प्रभारी मनोज सिंह उर्फ नेता जी ने कहा कि दो दिनों से देर रात कार्यालय खुली रहती है.
37 साल से भाजपा का दामन थामे हुए हैं सुरेश : सरकारी नौकरी छोड़ कर राजनिति में कदम रखने वाले नगर विधायक सुरेश शर्मा की राजनितिक सफर 1980 से शुरु हुआ. उस समय से अब तक वे भाजपा में जमे हुए है. 37 साल के इस सफर में पहली बार उन्हें रामदयालु नगर मंडल अध्यक्ष का जिम्मेवारी दी गयी. इसके बाद वे 1996 से 2005 के बीच तीन बार जिलाध्यक्ष के रुप में पार्टी की कमान संभाली. 2010 में विधान सभा के लिए चुने जाने के बाद पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी. इसके बाद दूसरी बार 2015 में भारी मतों से पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी को पराजित कर विजयी हुए. फिलहाल वे विधान सभा में पर्यटन उधोग संबंधी समिति के सभापति भी है.अहियापुर थाने के जीरोमाइल चौक के पास शुक्रवार की शाम जदयू व भाजपा कार्यकताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर सरकार बनने की बधाई दी. पटाखे फोड़े व गुलाल लगाये. दोनों पार्टी के कार्यकताओं ने बोचहां विधायक को सरकार में मंत्री पद देने की मांग की. मौके पर उमेश पांडे, किशन चौधरी, बिरजू साह, रंजीत सिंह, ओमकार पासवान, कुंवर जी, मनीष कुमार, मनीष बसंत शाही, नवनीत कुमार, गोविंद कुमार, अमित सिंह, अजय सहनी, आदर्श कुमार, रवि कारजी, कुंदन शाही, मिथिलेश कुमार, आदित्य कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार मौजूद थे.
रालोसपा ने कहा, अब होगा कानून का राज : रालोसपा के प्रदेश महासचिव महंथ राजीव रंजन दास ने सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करने पर कहा कि अब प्रदेश में फिर 2005 जैसी सुशासन की सरकार होगी. कानून का राज स्थापित होगा. वही पूर्व
मेयर समीर कुमार ने सूबे में एनडीए सरकार बनने पर सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को बधाई दी है. जिला भाजपा किसान मोरचा के उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सीएम को बधाई दी है. बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के बहुमत हासिल करने पर जदयू नेताओं ने बधाई दी है. जदयू नेता व पटेल हितकारिणी संघ के संयोजक शिशिर कुमार नीरज ने कहा कि विधायकों की एकजुटता से राजद व कांग्रेस के दावे की हवा निकल गयी. पार्टी नेता अरुण कुशवाहा, हर्षवर्द्धन ठाकुर, सुनील पांडेय, जानकी श्रीवास्तव, सुधा चौधरी, सविता जायसवाल, प्रो संगीता, मिथिलेश देवी पटेल, मेंहदी हसन, अमरनाथ चंद्रवंशी, दीपक पटेल, सुजीत सिंह पटेल, श्याम कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने खुशी जताई है. उत्तर बिहार जागरण मोरचा के संयोजक डॉ निशींद्र किंजल्क ने कहा कि नीतीश जैसे स्वच्छ प्रशासनिक छवि के व्यक्ति को निश्चित रूप से घुटन हो रही थी. अब
केंद्र व राज्य दोनों ही जगह एक राजनीतिक धुरी होने से बिहार के विकास में तेजी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement