वारदात. अहियापुर के शाही मार्केट के पास हुई घटना
Advertisement
बाइक सवार अपराधियों ने महिला से चेन छीनी
वारदात. अहियापुर के शाही मार्केट के पास हुई घटना मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के शाही मार्केट के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला की चेन छीन ली. महिला पति के साथ बाइक से बाजार जा रही थी. घटना को अंजाम देकर तीनों फरार हो गये. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के शाही मार्केट के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने महिला की चेन छीन ली. महिला पति के साथ बाइक से बाजार जा रही थी. घटना को अंजाम देकर तीनों फरार हो गये. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा कृष्णा राम को छानबीन की जिम्मेवारी दी गयी है. वीरेंद्र कुमार रामू ठाकुर लेन मेंं रहते है. वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गये थे. वापस लौटने के क्रम मेंं शाही मार्केट के पास ढलुआ रोड के पास बाइक सवार तीन अपराधियोंं ने उन्हें ओवरटेक कर साइड मांगा. वह गाड़ी बढ़ा रही रहे थे कि इसी बीच उनकी पत्नी के गले से एक अपराधी ने चेन छीन ली. वह शोर मचाने लगी, तभी तीनों दक्षिण दिशा की ओर भाग चले. जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुटे गये.
थानेदार की गाड़ी में बस ने मारी ठोकर : मीनापुर थानेदार सोना प्रसाद सिंह की सरकारी गाड़ी में एक बस ने ठोकर मार दी. हालांकि घटना के समय पुलिस गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था. उन्होंने एक बस कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बस मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के बीच चलती है. थानेदार का कहना था कि वह एक केस में छापेमारी करने रसुलपुर आये थे. सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर छापेमारी करने गये , तभी यह घटना घटी.
बंधक बना कर पीटा : अहियापुर थाने के बखरी पेट्रोल पंप के पास साकेत कुमार को बंधक बना कर मारपीट की गयी. वह रुन्नीसैदपुर इलाके का रहने वाला है. उसका कहना था कि मारपीट के बाद उसका बैग भी छीन लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement