29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में नौ जगहों पर चोरी

वारदात. एसएसपी कार्यालय के पास अपराधियों ने चोरी कर पुलिस को दी चुनौती मुजफ्फरपुर : आमगोला नाका और उसके कुछ ही दूरी पर अघोरिया बाजार स्थित ब्रजबिहारी गली लेन की चार दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने पुलिस गश्ती की पोल खोल दी है. एक साथ नौ जगहों पर चोरी से लोग आक्रोशित हैं. मौके […]

वारदात. एसएसपी कार्यालय के पास अपराधियों ने चोरी कर पुलिस को दी चुनौती

मुजफ्फरपुर : आमगोला नाका और उसके कुछ ही दूरी पर अघोरिया बाजार स्थित ब्रजबिहारी गली लेन की चार दुकानों का ताला तोड़ चोरों ने पुलिस गश्ती की पोल खोल दी है. एक साथ नौ जगहों पर चोरी से लोग आक्रोशित हैं. मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
मंगलवार की रात करीब नौ बजे आमगोला व अघाेरिया बाजार के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर दुकानदारों को चोरी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सभी दुकानदार दुकान में पहुंचे. छह दुकानों में सिर्फ एक पान दुकान से चोर सामान नहीं गायब कर सके. वहीं पांच दुकानों से नकदी सहित 60 हजार के सामान की चोरी कर ली.
आमगोला नाका के सामने दो दुकानों में चोरी: काजीमुहम्मदपुर थाना के आमगोला नाका के सामने अमन कुमार के किराना और सुबोध गुप्ता के जेनरल स्टोर के शटर को तोड़ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. किराना दुकान से नकदी, 6 बोरा चावल सहित 20 हजार के सामान ले गये. सुबोध गुप्ता की दुकान में लगे शटर के ताले को तोड़ गल्ले से नकदी समेत 30 हजार के सामान की चोरी कर ली गयी. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सक्रिय होती तो चोर पकड़े जा सकते थे.
नाका से चंद दूरी पर माल समेटा: नाका के सामने दो दुकानों में चाेरी के बाद अघोरिया बाजार स्थित ब्रजबिहारी गली लेन स्थित चार दुकानों को भी निशाना बनाया. वहां रविंद्र कुमार की फास्ट फूड दुकान, शंकर पंडित के शृंगार स्टोर, राजकुमार के मिल्क पार्लर व रामा के पान गुमटी का ताला तोड़ नकदी व अन्य सामान गायब कर दिया. रविंद्र कुमार के दुकान से नकदी एक हजार, शंकर पंडित के गल्ले से नकदी 10 हजार सहित 12 हजार के सामान, राजकुमार के मिल्क पार्लर से नकदी एक हजार गायब कर दिया. इस दौरान पान दुकान के गल्ला को भी तोड़ा. लेकिन उसमें कुछ भी नहीं मिला.
एक साथ छह दुकानों का ताला टूटने की खबर पर काजीमुहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही लोग रात्रि गश्ती पर सवाल उठाते हुए वहां से चले जाने को कहा. मामले के शीघ्र उद‍्भेदन करने के आश्वासन पर स्थानीय लोग भड़क गये और पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी. चोरी की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.लोगों ने एसएसपी विवेक कुमार से सघन रात्रि गश्ती कराने की मांग की है.
अहियापुर में किसान के घर चोरी: अहियापुर थाना के खलीमपुर गांव में मंगलवार की रात किसान के घर से एक लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. इस बाबत किसान राम प्रताप राय ने थाने में शिकायत की है. उसने बताया कि देर रात चोर छत के सहारे घर में घुसे थे. सुबह में उठने पर कमरे का गेट खुला हुआ था.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहंुची पुलिस पदाधिकारियों को लोगों ने सुनायी खरी-खोटी
सेंट्रल बैक के पास ब्रजबिहारी गली लेन
में भी चोरों का धावा
एसएसपी विवेक कुमार से रात्रि गश्ती कराने की मांग की
आमगोला नाका के पास 50 हजार की चोरी
खलीमपुर में भी घरों को बनाया निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें