17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्मी डीलर महेंद्र की पटना में मौत, आठ को जेल

बोचहां : थाना क्षेत्र के ममरखा चौक के पास गोलीकांड में रामशृंगार सहनी के साथ शिकार हुए महेंद्र पासवान की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. मौत की खबर सुन कर उनके पैतृक गांव मझौली में मातमी सन्नाटा छा गया. विदित हो कि सोमवार की शाम रामश्रृंगार सहनी के साथ महेंद्र […]

बोचहां : थाना क्षेत्र के ममरखा चौक के पास गोलीकांड में रामशृंगार सहनी के साथ शिकार हुए महेंद्र पासवान की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को हो गयी. मौत की खबर सुन कर उनके पैतृक गांव मझौली में मातमी सन्नाटा छा गया. विदित हो कि सोमवार की शाम रामश्रृंगार सहनी के साथ महेंद्र पासवान भी जा रहे थे. इसी दौरान रामशृंगार सहनी पर हमला हुआ. इसमें उनके साथ जा रहे महेंद्र पासवान को भी गोली लगी.महेंद्र पासवान के पुत्र संजीव पासवान ने बताया कि महेंद्र पासवान को किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. रामशृंगार सहनी के साथ रहने कारण उनकी मौत हुई है.

रामशृंगार सहनी के पहले से बहुत दुश्मन थे और मेरे पिता उनके साथ रहते थे. इसलिए अपराधियों ने उनकों भी मार डाला. महेंद्र पासवान के तीन बेटे और एक बेटी है. संजीव सबसे बड़ा पुत्र है,जो शादीशुदा है. संजीत व चिंकू दो छोटे पुत्र हैं. मोनी कुमारी उनकी बेटी है. उसकी भी शादी हो चुकी है. महेंद्र पासवान 1995 से जनवितरण प्रणाली के दुकानदार थे. 2013 में ग्रामीणों द्वारा उनके विरुद्ध आवेदन देने पर एसडीओ पूर्वी ने जांच के दौरान पीडीएस का लाइसेंस निलंबित कर दिया.

तब से महेंद्र पासवान का पीडीएस प्रणाली का दुकान बंद है. वह स्थानीय डीलर बेनी पासवान में टैग होकर चल रही है. उनकी मौत की खबर सुनकर स्थानीय विधायक बेबी कुमारी, लोजपा दलित सेना के जिला अध्यक्ष भरत पासवान ने डीएम एसडीओ एवं स्थानीय बीडीओ से बात की व घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस में दोषी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही महेन्द्र पासवान की पीडीएस की दुकान उनके पुत्र के नाम पर चालू करने का अनुरोध किया. इस पर जिलाधिकारी व एसडीओ पूर्वी ने दुकान उनके पुत्र के नाम पर करने के अनुसंसा करने का आश्वासन दिया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये उनके पुत्र संजीव कुमार को दिया. साथ ही मुखिया सिया देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये की मदद राशि दी.

एक आरोपित गिरफ्तार: रामशृंगार सहनी हत्याकांड के एक और आरोपित शिवशंकर राम को बोचहां पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस प्रकार कुल 15 आरोपितों में से आठ को पुलिस अब तक जेल भेज चुकी है. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि शेष आरोपित भी जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे.
महेंद्र का पुत्र है समाचार पत्र विक्रेता: मृतक महेंद्र पासवान का पुत्र संजीत समाचार पत्र विक्रेता है. पिता की पीडीएस की दुकान बंद होने के बाद परिवार का गुजर बसर करने के लिए संजीत करीब पांच वर्षों से हॉकर का कार्य करता है. इसी से परिवार का गुजारा हो रहा था. महेंद्र की मौत की खबर सुनकर पत्रकारों ने भी शोक जताया है.
कार्यकर्ता की हत्या पर लोजपा ने जताया रोष : लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेना के कार्यकर्ता महेंद्र पासवान की हत्या पर पार्टी ने रोष जताया है. बुधवार को भगवानपुर चट्टी स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने शोक प्रकट किया. जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कारगिल के शहीदों को भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर अरविंद कुमार सिन्हा, सुनील कुमार तिवारी, अभिजित कुमार, दुर्गेश पाठक, संजय पासवान, अवधेश पासवान, सज्जन कुमार पासवान, राजकुमार पासवान, राजकुमार कुशवाहा, पंकज सिंह, सुरेश कुमार, विनीता सिंह, पिंकी कुमारी, मो कैश बाबा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें