मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वीसी लेन की घटना
Advertisement
इंजीनियर के घर से चार लाख की संपत्ति उड़ायी
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वीसी लेन की घटना मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के वीसी लेन निवासी इंजीनियर ललन कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय वह सपरिवार अपने नये मकान पर थे. सूचना मिलने के बाद उक्त मुहल्ले में पुराने आवास पर […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के वीसी लेन निवासी इंजीनियर ललन कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने चार लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय वह सपरिवार अपने नये मकान पर थे. सूचना मिलने के बाद उक्त मुहल्ले में पुराने आवास पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थानेदार भी वहां पहुुंच मामले की छानबीन की. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चाेरों की तस्वीर कैद हुई है. तस्वीर स्पष्ट नहीं होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पायी है. घटना में शामिल चोरों का पता लगाने के लिए खोजी कुते का भी सहारा लिया गया. इंजीनियर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वीसी लेन निवासी ललन प्रसाद उद्योग विभाग में इंजीनियर हैं. उनकी पत्नी अनामिका मार्बल व्यवसायी हैं. वीसी लेन में ही उन्होंने नया घर बनवाया है. 22 जुलाई को वह अपने नये घर में गृह प्रवेश किया था. फिलहाल वह अपने नये मकान में ही रह रहे थे, लेकिन पुराने मकान में रखे सामानों की सुरक्षा के लिए रात में एक आदमी को वहां भेजते थे. मंगलवार की रात वहां कोई नहीं था. मौका पाकर चोरों ने घर का ताला काट कर स्टोरवेल के सेफ को तोड़ उसमें रखे 1.70 लाख रुपये नगदी समेत जेवरात की चोरी कर ली.
समाचार पत्र विक्रेता ने दी जानकारी: बुधवार की सुबह अखबार लेकर समाचार पत्र विक्रेता उनके पुराने घर पर पहुंचा, तो मेन गेट का ताला टूटा देखा. इसकी जानकारी इंजीनियर ललन सिंह को फोन कर दी.
चॉकलेट दुकान से 45 हजार की चोरी : एसएसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने राजकुमार गुप्ता की चॉकलेट दुकान को निशाना बनाया. दुकान के पीछे से एसबेस्टस काट कर करीब 25 हजार रुपये नगदी व 20 हजार रुपये की चाेरी कर ली. दुकानदार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement