21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

976 कारोबारियों ने कराया जीएसटी में निबंधन

मुजफ्फरपुर : जीएसटी में निबंधन के लिए कारोबारी अब आगे आ रहे हैं. वे अब एक्सपर्ट को मुंहमांगी राशि देने के बजाये सेल टैक्स कार्यालय जाकर मुफ्त निबंधन करा रहे हैं. कारोबारियों में जागरूकता की वजह से सेल टैक्स विभाग ने पिछले 26 दिनों में 976 कारोबारियों का निबंधन किया है. यहां इन दिनों हर […]

मुजफ्फरपुर : जीएसटी में निबंधन के लिए कारोबारी अब आगे आ रहे हैं. वे अब एक्सपर्ट को मुंहमांगी राशि देने के बजाये सेल टैक्स कार्यालय जाकर मुफ्त निबंधन करा रहे हैं. कारोबारियों में जागरूकता की वजह से सेल टैक्स विभाग ने पिछले 26 दिनों में 976 कारोबारियों का निबंधन किया है. यहां इन दिनों हर रोज कारोबारियों की भीड़ उमड़ रही है. विभाग के पूर्वी व पश्चिमी अंचल में खुले नि:शुल्क परामर्श केंद्र से कारोबारियों को निबंधन की पूरी जानकारी दी जा रही है.

साथ ही जरूरी कागजात लेकर आनेवाले कारोबारियों का निबंधन भी किया जा रहा है. पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छेलाल प्रसाद ने कहा कि जीएसटी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. पहले एक साल में भी इतने लोग निबंधन के लिए नहीं आते थे, जितना 26 दिनों में पहुंचे हैं. यहां कारोबारियों के लिए नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है. तीन दिनों में उन्हें जीएसटी का नंबर दिया जा रहा है.

रिटर्न की सहज प्रक्रिया, लोगों का दूर हो रहा भ्रम
पश्चिमी अंचल प्रभारी ने कहा कि जीएसटी के तहत रिटर्न की सहज प्रक्रिया है. कारोबारियों के बीच यह भ्रम फैला था कि जीएसटी काफी मुश्किल है. यहां जो भी कारोबारी आते हैं, उन्हें रिटर्न की प्रक्रिया भी समझायी जाती है. इससे लोगों का भ्रम दूर हो रहा है. वे आसान तरीके से रिटर्न भरने के लिए सहज हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें