मुजफ्फरपुर : जीएसटी में निबंधन के लिए कारोबारी अब आगे आ रहे हैं. वे अब एक्सपर्ट को मुंहमांगी राशि देने के बजाये सेल टैक्स कार्यालय जाकर मुफ्त निबंधन करा रहे हैं. कारोबारियों में जागरूकता की वजह से सेल टैक्स विभाग ने पिछले 26 दिनों में 976 कारोबारियों का निबंधन किया है. यहां इन दिनों हर रोज कारोबारियों की भीड़ उमड़ रही है. विभाग के पूर्वी व पश्चिमी अंचल में खुले नि:शुल्क परामर्श केंद्र से कारोबारियों को निबंधन की पूरी जानकारी दी जा रही है.
साथ ही जरूरी कागजात लेकर आनेवाले कारोबारियों का निबंधन भी किया जा रहा है. पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छेलाल प्रसाद ने कहा कि जीएसटी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. पहले एक साल में भी इतने लोग निबंधन के लिए नहीं आते थे, जितना 26 दिनों में पहुंचे हैं. यहां कारोबारियों के लिए नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है. तीन दिनों में उन्हें जीएसटी का नंबर दिया जा रहा है.