मुजफ्फरपुर : जंकशन के यार्ड में खड़ी सेना की गाड़ी में पानी न भरने के कारण सेना के अधिकारियों व रेलवे अधिकारियों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. रेलवे सेना की गाड़ी में पानी नहीं भर रहा था. इस वजह से जवानों की गाड़ी करीब एक घंटे तक स्टेशन के यार्ड पर रूकी रही. इस बीच गाड़ी में जवानों के लिए नहाने व पीने के लिए पानी तक नहीं था.
इसकी वजह से जवान परेशान भी हुए. इसे लेकर जब जवानों ने स्टेशन पर पानी का हाल जानने का प्रयास किया तो रेलवे अधिकारियों की ओर से यह कर उन्हें चुप करा दिया जाता था कि अभी दूसरी गाड़ियों में पानी भरने का काम चल रहा है. काफी देर तक इसी तरह टाल-मटोल कर्मी करते रहे. इस पर जवानों का गुस्सा बढ़ गया.