मुजफ्फरपुर : नगर निगम के महिला पार्षदों को सरकार से मिले लैपटॉप देने के लिए अब मेयर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है. शनिवार को मेयर सुरेश कुमार ने पत्र लिख कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पूर्व में महिला पार्षदों को लैपटॉप दिया गया था. चुनाव से पहले उसे वापस ले लिया गया, लेकिन जो नयी महिला पार्षद जीत कर आयी हैं,
उन्हें अबतक लैपटॉप नहीं दिया गया है. मेयर ने अविलंब लैपटॉप की जांचकर पार्षदों को मुहैया कराने को कहा है. बता दें कि इससे पहले डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला भी पार्षदों के डिमांड पर नगर आयुक्त को इसके लिए पत्र लिख चुके हैं.