Advertisement
डीएम की पहल: तीसरे दिन निगम पार्षदों का धरना खत्म
मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार तीन दिनों से नगर निगम में चल रहा धरना-प्रदर्शन डीएम धमेंद्र सिंह की पहल के बाद खत्म हो गया है. डीएम के आश्वासन के बाद शुक्रवार की शाम पार्षदों ने आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया. डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि डीएम के साथ […]
मुजफ्फरपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार तीन दिनों से नगर निगम में चल रहा धरना-प्रदर्शन डीएम धमेंद्र सिंह की पहल के बाद खत्म हो गया है. डीएम के आश्वासन के बाद शुक्रवार की शाम पार्षदों ने आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया. डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि डीएम के साथ हुई बातचीत को पार्षद व कर्मियों के बीच रखा गया. हालांकि, एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन शुरू हो जायेगा. इससे पहले विधायक सुरेश शर्मा व एमएलसी दिनेश सिंह काफी देर तक पार्षदों की मान-मनौव्वल में जुटे रहें.
पार्षदों के समझाने पहुंचे एसडीओ
आंदोलनकारी पार्षद व कर्मियों को समझाने-बुझाने एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार निगम पहुंचे थे. काफी देर तक धरना स्थल पर बैठक पार्षदों व कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों जिला प्रशासन पूरा करायेगा. अन्याय नहीं होगा. नगर आयुक्त की ओर से पार्षदों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुद्दे को डीएम खुद से देख रहे हैं. जल्द ही फैसला होगा. समस्या का समाधान मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त बैठ कर करेंगे.
आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन हर संभव मदद करने को तैयार है. इस दौरान नगर विधायक सुरेश शर्मा भी मौजूद थे.
धरना समाप्त करने का कदम स्वागतयोग्य है. एक सप्ताह से ठप निगम का काम शनिवार से सुचारू रूप से चलेगा. विकास के मुद्दे पर हम सब एक हैं. शहर के 49 वार्डों में एक समान विकास होगा. कोई भेदभाव नहीं होगा. जो भी समस्या है, उसका हम डिप्टी मेयर के साथ बैठकर निदान करेंगे.
सुरेश कुमार, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement