Advertisement
रविवार रात आठ बजे तक गर्भगृह में मिलेगा प्रवेश
मुजफ्फरपुर : तीसरी सोमवारी में गरीब नाथ मंदिर में कांवरियाें के अधिक संख्या में आने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है. जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु के सुविधा व सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है. रविवार सुबह 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर […]
मुजफ्फरपुर : तीसरी सोमवारी में गरीब नाथ मंदिर में कांवरियाें के अधिक संख्या में आने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है. जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालु के सुविधा व सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है.
रविवार सुबह 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश कर दर्शन व पूजन किया जा सकता है. रात्रि आठ बजे के बाद डाक बम व अन्य कांवरियां अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करने की सुविधा होगी. जिला प्रशासन ने स्थानीय श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए सोमवार सुबह छह बजे के बाद ही कतार में लगने का आग्रह किया है. कांवरियां पथ में निर्बाध बिजली आपूर्ति के एस्सेल को सख्त हिदायत दी गयी है.
डीएन हाइस्कूल के तरफ नहीं जायें कांवरिये : डीएन हाइस्कूल व पुरानी नाका के पास कांवरियाें का ठहराव नहीं होगा. इस तरफ से लाइन नहीं लगेगी. जलाभिषेक के लिए कतार अघोरिया बाजार से ही शुरू होगी. दूसरी तरफ से लाइन लगने पर परेशानी हो सकती है. कांवरिया आरडीएस कॉलेज, राय बहादुर टुनकी साह होमियोपैथ कॉलेज, मुखर्जी सेमिनरी, साहू पोखर एवं विभिन्न संस्थाओं की ओर से लगाये गये शिविर में ठहर सकते हैं. जलाभिषेक के उपरांत श्रद्धालु अंडी गोला व छाता बाजार होते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे. देर रात्रि में जलाभिषेक करने पर अधिक परेशानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement