18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कटाैती पर ग्रामीणों ने जीएम को बनाया बंधक

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के पावर सब-स्टेशन में जर्जर तार बदलने का काम किया जा रहा है. इस कारण पावर सब-स्टेशन से जुड़े सभी फीडर को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन कर दिया जा रहा है. साथ ही भिखनपुर को मीनापुर फीडर से रोटेशन पर बिजली मिलने से नाराज लोगों ने गुरुवार को […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के पावर सब-स्टेशन में जर्जर तार बदलने का काम किया जा रहा है. इस कारण पावर सब-स्टेशन से जुड़े सभी फीडर को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शटडाउन कर दिया जा रहा है.
साथ ही भिखनपुर को मीनापुर फीडर से रोटेशन पर बिजली मिलने से नाराज लोगों ने गुरुवार को एस्सेल के जीएम को पावर सब स्टेशन में ही बंधक बना दिया गया. ग्रामीणों की समस्या को जल्द खत्म करने की आश्वासन पर कई घंटे बाद जीएम मुक्त हुए. ग्रामीण जीरोमाइल व मीनापुर में बिजली की समस्या को दुरुस्त करने, गरमी के दिनों में शटडाउन नहीं करने, लोगों की समस्या सुनने के लिए पीएसएस में अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग कर रहे थे. सभी समस्याओं पर वार्ता होने के बाद जीएम को बंधक मुक्त किया गया.
पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह ने बताया कि एस्सेल की मनमानी से जनता त्रस्त है. कभी अधिक बिजली बिल, ताे गरमी के दिनों में शटडाउन से लाेगों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीण जन जाग्रति के बैनर तले विरोध कर रहे थे. समस्या खत्म नहीं होने पर ग्रामीणों ने समाहरणालय तक पैदल मार्च कर घेराव करने की बात कही. मौके पर मुखिया सुरेश पासवान, गणेश कुमार, चंदन सहनी, मुकेश कुमार, मेघनी देवी, चंदा देवी, अनिता देवी, ममता देवी, संतलाल पासवान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें