आये दिन विवि में हंगामा और बंद कराये जाने से परेशान विवि प्रशासन ने इससे निबटने की तैयारी कर ली है. विवि में सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और हंगामा करनेवाले छात्रों की पहचान कर उनकी सूची प्रशासन को सौंपी जायेगी. मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि को आये दिन बंद करनेवाले पेशेवर छात्रों […]
आये दिन विवि में हंगामा और बंद कराये जाने से परेशान विवि प्रशासन ने इससे निबटने की तैयारी कर ली है. विवि में सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और हंगामा करनेवाले छात्रों की पहचान कर उनकी सूची प्रशासन को सौंपी जायेगी.
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि को आये दिन बंद करनेवाले पेशेवर छात्रों की विवि प्रशासन लिस्ट तैयार करेगा. इसे जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा. इस संबंध में विवि ने प्रशासनिक स्तर पर डीएम से वार्ता की है. इसके बाद एक्शन प्लान तैयार किया गया है. विवि में लॉ एंड आर्डर कायम करने के लिए प्रशासन ने हरसंभव मदद देने की बात कही है. ये बातें बीआरए बिहार विवि के वीस डॉ एएन यादव ने संवाददाताओं से कहीं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर डीएम से बातचीत की गयी है. रणनीति बनी है कि विवि प्रशासन सीसीटीवी फुुटेज के आधार पर ऐसे छात्रों की सूची तैयार करेगा, जो विवि में आये दिन बिना किसी कारण घूमते रहते हैं. ऐसे छात्रों को पेशेवर छात्रों की श्रेणी में डाल कर जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट दी जायेगी. जिला प्रशासन अपने स्तर से इन छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करेगा.
सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान : विवि में ऐसे छात्रों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जायेगी. इसके लिए विवि प्रशासन ने हर संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना शुरू कर दिया है.
वीसी ने कहा कि विवि में सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ायी जायेगी. इससे विवि में हर जगह नजर रखी जा सकेगी. सीसीटीवी कैमरा लगने से विवि में प्रतिदिन आनेवाले छात्रों की पहचान आसानी से हो सकेगी और इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी.