21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष बने शेखर

मुजफ्फरपुर : मानव सेवा के प्रति रोटरी बहुत अच्छा काम कर रहा है. पाेलियो उन्मूलन के अलावा भारत को पूर्ण साक्षर बनाने का अभियान तारीफ के काबिल है. स्वस्थ व शिक्षित भारत के निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है. उक्त बातें बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने गुरुवार […]

मुजफ्फरपुर : मानव सेवा के प्रति रोटरी बहुत अच्छा काम कर रहा है. पाेलियो उन्मूलन के अलावा भारत को पूर्ण साक्षर बनाने का अभियान तारीफ के काबिल है. स्वस्थ व शिक्षित भारत के निर्माण में सहभागिता सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है. उक्त बातें बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने गुरुवार को द पार्क में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के 65वें स्थापना दिवस पर कहीं. उप जिला पाल संजीव ठाकुर के साथ दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राकेश चाचान व सचिव रजनीश कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेखर कुमार व सचिव सुधीर कुमार सिन्हा को पदभार दिया. अध्यक्ष शेखर कुमार ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, पर्यावरण रक्षा व निर्धन किसानों को फलदार वृक्ष प्रदान करना, बाल मजदूरी उन्मूलन हेजु समाज में जागृति अभियान चलाना व स्वरोजगार के लिए युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना रोटरी का उद्देश्य है.

संचालन डॉ जलेश्वर प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एचएन भारद्वाज ने किया. मौके पर नील कमल, राज कमल, नीरज कुमार, डॉ विजया भारद्वाज, डॉ शोभा रानी मिश्रा, ऋतु राज, गार्गी सिन्हा, प्रो एबी शरण, ज्योत्सना राज, पूनम ठाकुर, हेमा ठाकुर व सुधा प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थीं. समारोह में रोट्रैक्ट के 11 सदस्यों को रोटरी की सदस्यता दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें