मुजफ्फरपुर : युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी साहेब की गाड़ी में गुरुवार की दोपहर पक्की सराय चौक पर एक अनियंत्रित ऑटो ने ठोकर मार दी. विरोध करने पर सुरक्षा गार्ड पर हमला बोल वर्दी फाड़ दी गयी. पिस्टल छीनने की कोशिश की गयी. करीब एक घंटे तक जम कर हंगामा हुआ.
सूचना मिलते ही नगर व मिठनपुरा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करायी. देर शाम राजद नेता के बॉडीगार्ड आफताब आलम ने जानलेवा हमला,दस हजार रुपये, गले से चेन साथ ही उसकी सरकारी पिस्टल छिनने की कोशिश करने की प्राथमिकी मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गुरुवार की दोपहर प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी लेकर उनका अंगरक्षक आफताब आलम दवा लाने पक्की सराय चौक गया था. लौटने के दौरान गलत दिशा से अनियंत्रित तरीके से ऑटो चला रहे चालक ने टक्कर मार दी. उनकी कार का शीशा टूट गया. इस पर अंगरक्षक ने ऑटो चालक को थाने चलने को कहा. दोनों के बीच नोकझोक होने लगी. इसी बीच वह फरार हो गया. स्थानीय होने के कारण ऑटो चालक अपने परिजनों व मोहल्ले के लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया. सूचना मिलते ही राजद नेता कारी साहेब भी पहुंच गये. आफताब ने उन्हें कार का शीशा तोड़ने के बाद चालक को वहां से भगाने वाले की पहचान कराने की कोशिश की. इसपर लोग भड़क गये और हमला कर दिया.
पांच नामजद सहित 20 पर प्राथमिकी दर्ज
आफताब आलम ने मिठनपुरा थाने में एक लिखित शिकायत की है. जिसमें पक्की सराय के ऑटो चालक के भाई मो. परवेज, गांधी, सरफराज, इसलाम व अशरफ के साथ ही 15 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला, नकद दस हजार रुपये,गले से सोने की चेन छिनने के साथ ही सरकारी पिस्टल छिनने के प्रयास का आरोप लगाया है.