मुजफ्फरपुर: पिटाई की घटना के बाद सहमे साहेबगंज प्रखंड सहकारिता प्रसार अधिकारी पंकज रजक ने प्रखंड मुख्यालय छोड़ दिया है. अब साहेबगंज के बदले मड़वन प्रखंड में काम करेंगे. सहकारिता विभाग ने बीसीओ पंकज रजक की मड़वन में पोस्टिंग के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है. अनुमति की प्रत्याशा में मड़वन प्रखंड मुख्यालय में काम करने के लिए पंकज को अधिकृत कर दिया है. सहायक निबंधक पश्चिमी शिवशंकर ने इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है.
इधर, साहेबगंज प्रखंड में सहकारिता विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं गया. इधर, प्रखंड सहकारिता प्रसार अधिकारी संघ पिटाई की घटना के बाद एकजुट हो गये हैं. अपने फैसले की प्रोसिडिंग तैयार कर डीएम, रजिस्ट्रार, आयुक्त समेत सभी कर्मियों को पत्र भेज दिया है. कहा गया है कि चुनाव कार्य छोड़ कोई भी कार्य नहीं करेंगे. संगठन ने बीडीओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. वहीं प्रमंडलीय आयुक्त ने अपने सचिव से बीसीओ की पिटाई जांच का आदेश दिया है.
मामले की जांच शनिवार को की गई. पिटाई के विरोध में सरैया प्रखंड का बीसीओ कार्यालय व सरैया प्रखंड का कोऑपरेटिव बैंक सेक्शन भी बंद रखा, जिससे किसानों का काम बाधित रहा. जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय भी चुनाव कार्य को छोड़ अन्य कोई काम नहीं किया.