मुजफ्फरपुर: फकुली ओपी अंतर्गत कुढ़नी के पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय को पत्र भेज नक्सलियों ने दस लाख बतौर लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने व इसकी सूचना पुलिस को देने पर पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.
24 जून 2013 को नक्सलियों ने प्रदीप राय के घर पर हमला कर उनके पुत्र प्रभात व भाई की हत्या कर दी थी. जबकि, दूसरे पुत्र इस हमला में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. प्रदीप किसी तरह जान बचा कर मौके से भाग निकले थे. इसके बाद प्रशासन की ओर से प्रदीप राय के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. प्रदीप के घर पर पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया करा दिया गया था.
इन दिनों प्रदीप की सुरक्षा में प्रशासन की ओर से कमी कर दी गयी है. इसके बाद एक बार फिर नक्सलियों ने प्रदीप को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. प्रदीप ने बताया कि इस बार नक्सलियों ने डाक से पत्र भेजा है. उसमें लेवी नहीं देने पर हत्या कर देने एवं अपने साथियों की बदला लेने की बात लिखी गयी है. नक्सलियों ने कहा कि प्रदीप पुलिस की मदद से उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कराया था. इसके बाद बदला के तौर पर उसके पुत्र व भाई की हत्या कर दी गयी, लेकिन इससे भी बदला नहीं लिया जा सका है. इसके बदले दस लाख रुपये हर्जाना के तौर पर देने को कहा है. इधर, पुलिस का कहना है कि प्रदीप राय की ओर से इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. हालांकि, सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रदीप के घर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की है.