नयी सरकार बनने के बाद भी उन्होंने इसकी जांच की मांग की. हालांकि, पूर्व मेयर की मांग के बावजूद आजतक इसकी जांच नहीं करायी गयी. उल्टे स्थायी समिति ने उसी कंपनी से दोबारा एलइडी खरीद की स्वीकृति प्रदान कर दी है. जबकि, मेयर व स्थायी समिति के तमाम पार्षद उन्हीं के गुट के हैं.
Advertisement
उत्प्रेरक से ही एलइडी खरीदेगा निगम
मुजफ्फरपुर: नगर निगम फिर से डुप्लीकेट एलइडी (स्ट्रीट लाइट) की खरीदारी करेगा. पांच जुलाई को मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. इस बार 50 वाॅट के पांच हजार एलइडी लाइट खरीदने की योजना है. हालांकि, स्थायी समिति ने जिस कंपनी से एलइडी खरीदारी […]
मुजफ्फरपुर: नगर निगम फिर से डुप्लीकेट एलइडी (स्ट्रीट लाइट) की खरीदारी करेगा. पांच जुलाई को मेयर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. इस बार 50 वाॅट के पांच हजार एलइडी लाइट खरीदने की योजना है. हालांकि, स्थायी समिति ने जिस कंपनी से एलइडी खरीदारी करने पर मुहर लगायी है, ‘उत्प्रेरक’ नाम की इस कंपनी पर पूर्व के दो-दो मेयर सवाल उठा चुके हैं. मेयर वर्षा सिंह के कार्यकाल में करीब तीन हजार एलइडी लाट की खरीदारी हुई थी.
उस समय उत्प्रेरक कंपनी ने ही निगम को एलइडी लाइख की सप्लाई की थी, लेकिन उनके पति संजीव चौहान लिखित रूप से इस पर सवाल खड़ा करते हुए नगर आयुक्त से जांच की मांग कर चुके हैं.
‘फिलिप्स’ कंपनी का लगा है स्टिकर : शहर को दूधिया रोशनी से जगमगाने के लिए नगर निगम ने जो एलइडी खरीदे थे, उनमें से 90 प्रतिशत एलइडी बंद हैं. इन सभी एलइडी पर फिलिप्स कंपनी का स्टिकर चिपका है. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. पूर्व महापौर समीर कुमार ने सार्वजनिक तौर पर इस पर सवाल खड़ा कर इसकी जांच सरकार से कराने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोई भी ब्रांडेड कंपनी 50 वाॅट का एलइडी लाइट नहीं बनाती है.
बैठक में निर्णय जरूर हुआ है, लेकिन हम बिना जांच-पड़ताल किये एलइडी की खरीदारी नहीं करेंगे. हम कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहते हैं, जिससे हमारा कार्यकाल पूरा होने के बाद लोग हमारे निर्णय पर सवाल खड़ा कर उसकी जांच की मांग शुरू कर दें. यह बात सही है कि पहले जिस कंपनी ने एलइडी लाइट की सप्लाई की थी, उनमेंसे अधिकतर एलइडी खराब हो चुका है, लेकिन इसबार ऐसा नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement