भागवत कथा. तीसरे दिन भगवान के नरसिंह अवतार पर हुई चर्चा
Advertisement
प्रभु से लगाव मोक्ष का एकमात्र मार्ग
भागवत कथा. तीसरे दिन भगवान के नरसिंह अवतार पर हुई चर्चा मुजफ्फरपुर : श्री सिद्ध गुफा योग सत्संग मंडल की ओर से चेंबर ऑफ कॉमर्स में चल रहे भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को प्रभु के नरसिंह अवतार पर चर्चा हुई. कोलकाता से आये कथावाचक पं.शिवम विष्णु पाठक ने ध्रुव चरित्र के उत्तरार्द्ध भाग […]
मुजफ्फरपुर : श्री सिद्ध गुफा योग सत्संग मंडल की ओर से चेंबर ऑफ कॉमर्स में चल रहे भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को प्रभु के नरसिंह अवतार पर चर्चा हुई. कोलकाता से आये कथावाचक पं.शिवम विष्णु पाठक ने ध्रुव चरित्र के उत्तरार्द्ध भाग का वर्णन करते हुए ध्रुव चरित्र पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान ने खंभे से प्रकट होना उचित समझा. विश्वास की रक्षा के लिए प्रभु कुछ भी कर सकते हैं.
राज व ग्रह युद्ध के वर्णन के क्रम में उन्होंने कहा कि गज की रक्षा के लिए प्रभु ने हरि का अवतार लिया था. पं.पाठक ने कहा कि प्रभु को प्राप्त करना है, तो शंका मत करो. भक्त को सदैव प्रभु का स्मरण करना चाहिए. जीवन सुलभ रहे, इसलिए इसे सरल बनाओ. प्रभु के प्रति लगाव ही मोक्ष का मार्ग है. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया. कथा में सुरेश ड्रोलिया, शशिभूषण ड्रोलिया, रूपम पाठक, विनोद सलामपुरिया, अनिल सलामपुरिया, शाद चंद्रा, घनश्याम संघई आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement