बुद्ध व वैशाली विषय पर सेमिनार
Advertisement
आचार्य कालार कालाम से शिक्षा लेने गये थे सिद्धार्थ
बुद्ध व वैशाली विषय पर सेमिनार मुजफ्फरपुर : बेला स्थित रामकृष्ण मिशन में रविवार को भगवान बुद्ध व वैशाली विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के अपर सचिव सच्चिदानंद चौधरी ने भगवान बुद्ध से जुड़ी पौराणिक जानकारी को प्रमाणिकता के साथ रखा. उन्होंने कहा कि बौद्ध साहित्य से यह […]
मुजफ्फरपुर : बेला स्थित रामकृष्ण मिशन में रविवार को भगवान बुद्ध व वैशाली विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के अपर सचिव सच्चिदानंद चौधरी ने भगवान बुद्ध से जुड़ी पौराणिक जानकारी को प्रमाणिकता के साथ रखा. उन्होंने कहा कि बौद्ध साहित्य से यह पता चलता है कि सिद्धार्थ का परिवार जैनी था. कुलगुरु भरंडूकालाम ने अपने अर्जित ज्ञान से शिष्य सिद्धार्थ को संतुष्ट करने का प्रयास किया. तब गुरु ने उन्हें वैशाली जाकर आचार्य कालार कालाम से ज्ञानार्जन के लिए सलाह दी.
इसके बाद सिद्धार्थ वैशाली चले गये. श्री चौधरी ने सिद्धार्थ के भगवान बुद्ध बनने तक के सफर पर विस्तार से प्रकाश डाला. इससे पूर्व हजारी प्रसाद सिंह ने विषय प्रवेश कराया. संचालन प्रो श्रीनारायण प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर स्वामी दयासारानंद, विजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, देवेंद्र पांडेय, रंजन कुमार मिश्रा व प्रो गोपालजी वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement