मुजफ्फरपुर : निगम बोर्ड की बैठक के बाद मेयर, डिप्टी मेयर व कुछ पार्षदों ने सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो के साथ निगम प्रशासन व व्यवस्था पर टिप्पणी की है. मेयर सुरेश कुमार ने फेसबुक पर लिखा है कि बोर्ड की बैठक में पूर्व नियोजित तरीके से हल्ला हंगामा किया गया. नगर आयुक्त से जबरन हस्ताक्षर लिया गया है. क्या नियम-कानून के विपरित जाना उचित है? क्या जोर-जबरदस्ती से निगम चलेगा? यह गंभीर प्रश्न है. इस पर सबको विचार करना चाहिए.
वहीं डिप्टी मेयर ने बैठक की वीडियो सार्वजनिक कर सच्चाई लोगों को बताने की कोशिश की. इसके साथ उन्होंने निगम में हुए घोटाले से संबंधित खबरों को डाला है. वार्ड 27 के पार्षद अजय ओझा जिनके ऊपर नगर आयुक्त ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन्होंने कहा कि नगर आयुक्त के गलत कारनामों का विरोध करने पर हम और हमारे कुछ पार्षदों पर उनके द्वारा प्राथमकी दर्ज करायी गयी है. आम जनता से इन्होंने अपील कर इसका जवाब देने का आग्रह किया है.