कटरा : बंधपुरा निवासी नंदकिशोर यादव ने सीओ को आवेदन देकर लखनदेई नदी का पानी रोक मछली मारने की शिकायत की है. कहा है कि गांव के कुद दबंग ऐसा कर रहे हैं. इससे सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी है. जलजमाव के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. आवेदन में कहा गया है
कि भगवानपुर गांव से बागमती परियोजना बांध के बीच सड़क में पड़ने वाली चार पुलियों से लखनदेई नदी का पानी निकलता है. लेकिन गांव के कुछ दबंग उन पुलियों को खौर लगा जाम कर मछली मारते हैं. मछली मारने के लिए वे दो सरकारी नावों का ही उपयोग कर रहे हैं. पानी का दबाव बढ़ने ससे बंधपुरा बसंत सहित अन्य गांवों में भी पानी घुसने की संभावना बढ़ती जा रही है. जल्द इस दिशा में काम नहीं किया गया, अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.