21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों का एडवाइस लेने से बैंकों ने किया इनकार

मुजफ्फरपुर: बैंकों ने स्कूलों का एडवाइस लेने से हाथ खड़ा कर दिया है. इस कारण छात्रों को पोशाक, छात्रवृत्ति, किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि उनके खाते में नहीं जा रही है. मुशहरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ लेखा-योजना व डीइओ ललन प्रसाद सिंह को रिपोर्ट भेजी है. बीइओ की रिपोर्ट के अनुसार, उमवि भिखनपुर […]

मुजफ्फरपुर: बैंकों ने स्कूलों का एडवाइस लेने से हाथ खड़ा कर दिया है. इस कारण छात्रों को पोशाक, छात्रवृत्ति, किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि उनके खाते में नहीं जा रही है. मुशहरी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ लेखा-योजना व डीइओ ललन प्रसाद सिंह को रिपोर्ट भेजी है. बीइओ की रिपोर्ट के अनुसार, उमवि भिखनपुर कोठी, राउ उर्दू मवि चक एलाहदाद उर्दू, उमवि पुनास चतुरी व उमवि नाजिरपुर ने छात्रों का एडवाइस बनाकर बैंकों को दिया. लेकिन, बैंक अधिकारियों ने सीधे इनकार कर दिया.
इन बैंकों में जीरामाइल व झपहां स्थित बैंक ऑफ इंडिया, मुशहरी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, महंत मनियारी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अहियापुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सिकंदरपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक व अहियापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं. इन्हीं बैंकों में स्कूलों का बैंक खाता है.

बीइओ का कहना है कि विभाग का आदेश है कि छात्रों के खाते में लाभ की राशि का ट्रांसफर सीधे किया जाये, लेकिन बैंक का सहयोग नहीं मिल रहा है. इधर, डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि बीइओ की बैठक बुलायी गयी थी. उसमें बैंकों से हो रही परेशानियों के संबंध में रिपोर्ट तलब किया गया. बीइओ की रिपोर्ट आने के बाद एलडीएम, डीएम व शिक्षा निदेशक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखेंगे. बैंकों के असहयोग के कारण विभाग परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें