साहेबगंज: सोमगढ़ गांव के केसरी किशोर सिंह (51) को उनके कलियुगी दो पुत्रों ने पीट कर मार डाला. मृतक की पुत्री निक्की देवी ने इस मामले में अपने दोनों भाइयों मृत्युंजय कुमार उर्फ मिट्ठू (30) व विवेक कुमार उर्फ निट्ठू (28) पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस को दिये बयान में निक्की ने बताया कि उसका भाई मृत्युंजय घर पर पिता के साथ रहता है, जबकि विवेक दिल्ली में रह कर टेंपू चलाता है. दोनों अविवाहित हैं. विवेक ने गाड़ी खरीदने के लिए पिता से नौ लाख रुपये की मांग की थी. पिता केसरी किशोर ने इसके लिए तीन कट्ठा जमीन बेचने का सौदा किया. अग्रिम 14 हजार रुपये ले लिये. इसके बाद रुपये को लेकर पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया. मृत्युंजय ने दिल्ली से विवेक को घर बुला लिया. विवेक 11 जुलाई को यहां पहुंचा. इसके बाद पिता-पुत्रों में फिर विवाद हुआ. इस पर दोनों भाइयों ने बुरी तरह से उनकी पिटाई कर दी. इससे वे बेहोश हो गये. उन्हें पीएचसी लाया गया. वहां से डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन दोनों पुत्र उन्हें कहीं नहीं ले गये. वे घर पर ही बेहोश पड़े थे. ग्रामीणों के समझाने पर बाद में उन्हें एक मैजिक वैन से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनका शव लेकर लौटे दोनों भाई, घर पर शव छोड़ कर फरार हो गये.
निक्की का कहना था कि जब पिता को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तब वो वहां पहुंची. उसने कहा कि अब मोबाइल से कॉल कर विवेक अपने बहनोई राजन ठाकुर, चाची मिंटू देवी व चचेरे भाई उदय शर्मा समेत अन्य लोगों को धमकी दे रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया.