इस बीच नगर थाने का दारोगा शकील अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. दरवाजे को तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाल कर एंबुलेंस में लाद दिया गया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बोल रहे थे. लेकिन परिजन पोस्टमार्टम को तैयार नहीं थे. इसको लेकर दोनों में नोकझोंक हो गयी. करीब दो घंटे तक कोई फैसला नहीं होने पर परिजन आक्रोशित हो गये. वरीय पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम शव को लेकर चले गये. देर शाम गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
Advertisement
बालूघाट में इंटर के छात्र ने फंदे से लटक दी जान
मुजफ्फरपुर : शहर के बालूघाट स्थित राजनारायण सिंह कॉलेज के समीप रिंकू सिंह के किराये की मकान में रह रहें इंटर के छात्र बिट्टू कुमार ने गुरुवार की सुबह गले में फंदा डाल इंटर के अपनी जान दे दी. वह बोचहां थाने के उनसर गांव का रहने वाला था.उसकी मां वीणा देवी उनसर पंचायत की […]
मुजफ्फरपुर : शहर के बालूघाट स्थित राजनारायण सिंह कॉलेज के समीप रिंकू सिंह के किराये की मकान में रह रहें इंटर के छात्र बिट्टू कुमार ने गुरुवार की सुबह गले में फंदा डाल इंटर के अपनी जान दे दी. वह बोचहां थाने के उनसर गांव का रहने वाला था.उसकी मां वीणा देवी उनसर पंचायत की उप मुखिया है़ घटना की जानकारी सुबह दस बजे लोगों को तब हुई जब पास के एक महिला किरायेदार उसे जगाने गयी.
लगातार आवाज देने के बाद जब वह नहीं उठा, तो खिड़की का परदा हटा अंदर झांका तो वह फंदे से लटका हुआ था. महिला के शोर मचाने पर पास के किरायेदार व मकान मालिक वहां पहुंचे. कमरे का गेट खोले बिना इसकी सूचना बिट्टू के परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद उसके पिता चितरंजन ठाकुर, मां वीणा देवी और बहन रूपा अपने ग्रामीणों के साथ बालूघाट पहुंची.
बिट्टू अपनी बहन रूपा के साथ बालूघाट स्थित रिंकू सिंह के मकान में किराये पर रहता था. बहन रूपा 15 दिन पहले अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गयी थी. पिछले दिनों वह लौटी तो दोनों एक साथ गांव गये हुए थे. बुधवार की शाम वह अकेले घर से लौटा. शाम को बाजार भी गया था. देर सुबह ज ब पड़ोस की एक महिला रेंटर के आवाज देने पर वह कमरा नहीं खोला तो खिड़की से देखा तो पंखे से लटका हुआ था. जिस रस्सी का बिट्टू फंदा बनाये हुआ था, वह प्लास्टिक का और बिल्कुल नया था. लोगों का कहना था कि शाम में जब वह मार्केट निकला होगा तो वहीं से रस्सी खरीद कर लाया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement