21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा विवि अध्यक्ष को देखने एसकेएमसीएच पहुंचे वीसी

मुजफ्फरपुर: रालोसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव उनसे मुलाकात करने एसकेएमसीएच पहुंच गये. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषी छात्राें पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इलाज के लिए कुछ सहायता भी दी. कहा कि इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण […]

मुजफ्फरपुर: रालोसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही वीसी डॉ अमरेंद्र नारायण यादव उनसे मुलाकात करने एसकेएमसीएच पहुंच गये. उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषी छात्राें पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने इलाज के लिए कुछ सहायता भी दी. कहा कि इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी घटनाओं से विवि की छवि धूमिल होगी.
दूसरी ओर, रालोसपा के जिला महासचिव अजीत कुमार निराला ने कहा कि आक्रोश दिखाओ-शिक्षा बचाओ अभियान के तहत सरकार की पोल खुल रही है. इसकी वजह से छात्र रालोसपा के लोगों पर हमले हो रहे हैं.

अगर हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की गयी, तो रालोसपा आंदोलन करेगी. छात्र लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष रवि उज्ज्वल ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की निंदा करने वालों में अरुण कुशवाहा, दिनेश सहनी, राजू कुशवाहा, रामेश्वर कुमार महतो, राकेश आजाद, ललन महतो, ब्रह्मदेव सिंह, संजय यादव, मुकेश कुमार, दशरथ सहनी आदि शामिल थे. इस मौके पर अभिषेक गौरव, दीपक टंडेल, जुनैद अली, मनीष सिंह, आनंद कुमार, आकिब, शहजाद आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें