इसके बाद एसएसपी विवेक कुमार से मिलकर उक्त दुकानदारों में छापेमारी के लिए आवेदन दिया गया. अमर सिनेमा रोड स्थित दुकानों में छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार मो. सैफ व मो. फिरोज आलम फरार हो गये. उनकी दुकानों की तलाशी लेने पर वहां से कंपनी की मुहर व लोगो वाले नकली पार्ट्स व रैपर की बरामद हुई. मिठनपुरा थानेदार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर आरोपित दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Advertisement
नकली स्पेयर पार्ट्स बरामद दो दुकानदारों पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : अमर सिनेमा रोड स्थित मोटर्स पार्ट्स की दुकानों में मिठनपुरा पुलिस ने बुधवार दोपहर छापेमारी की. इस दौरान दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली मोटर स्पेयर पार्ट्स की बरामदगी हुई है. इस मामले में एक निजी कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर (आॅपरेशन) ने मिठनपुरा थाने में आरोपित दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी […]
मुजफ्फरपुर : अमर सिनेमा रोड स्थित मोटर्स पार्ट्स की दुकानों में मिठनपुरा पुलिस ने बुधवार दोपहर छापेमारी की. इस दौरान दो दुकानों से भारी मात्रा में नकली मोटर स्पेयर पार्ट्स की बरामदगी हुई है. इस मामले में एक निजी कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर (आॅपरेशन) ने मिठनपुरा थाने में आरोपित दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस दुकान से बरामद स्पेयर पार्ट्स को जब्त कर छानबीन कर रही है. इसमें अमर सिनेमा रोड स्थित न्यू ताज हीरो होंडा के मो. सैफ व मुस्कान एसेसरीज के मो. फिरोज आलम को आरोपित किया गया है. कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) हृदय नारायण मल्ल ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर नकली स्पेयर पार्ट्स बिक्री की लगातार सूचना मिल रही थी. मिठनपुरा व काजीमोहम्मदपुर इलाके में कंपनी के नाम पर नकली स्पेयर पार्ट्स बिक्री किये जाने की सूचना का सत्यापन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement