Advertisement
सदर अस्पताल में अब संक्रामक बीमारियों का डर
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में जलजमाव के चलते हो रही दुश्वारियों के बीच अब संक्रामक बीमारियों की आशंका भी बढ़ गई है. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अस्पताल परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. स्थिति यह है कि नाले का पानी बाहर निकलकर सड़क पर फैल गया है. इससे […]
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में जलजमाव के चलते हो रही दुश्वारियों के बीच अब संक्रामक बीमारियों की आशंका भी बढ़ गई है. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अस्पताल परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. स्थिति यह है कि नाले का पानी बाहर निकलकर सड़क पर फैल गया है. इससे निकल रही सड़ांध के कारण पुरुष व महिला वार्ड में भर्ती मरीज व उनके परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जनरल वार्ड में मरीज के साथ दो दिनों से रह रही लालमुनी देवी का कहना था कि चारों तरफ पानी लग गया है. हवा का झोंका अंदर आता है तो बदबू से परेशानी होती है. अस्पताल परिसर में मुख्य सड़क पर भी पानी लग गया है. ऐसे में जब लोगों को बाहर निकलना होता है, तो पानी से होकर जाने की मजबूरी है. इससे इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है.
पानी में पैर डालने से डर गये साहब! : अस्पताल परिसर में फैले पानी से इंसफेक्शन का खतरा है. यही वजह है कि विभाग के अधिकारी भी डरे हुए हैं. मंगलवार को बाहर निकलना हुआ तो एक वरीय अधिकारी कुछ देर तक गाड़ी के इंतजार में ही खड़े रहे. ओपीडी के सामने सड़क पर पानी लगा था. उनका कहना था कि इस पानी में पैर रखने से तो इंफेक्शन का डर है.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बीमारियों से बचाव को अलर्ट : बरसात व बाढ़ को देखते हुए प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीएम को सीएस डॉ ललिता सिंह ने अलर्ट कर दिया है. स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में नजर रखने का निर्देश दिया है. सभी पीएचसी प्रभारियों को कहा है कि जलजनित बीमारियों के खतरे को देखते हुए पूरी तरह सतर्कता बरतें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement