17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफना रहीं उत्तर बिहार की नदियां, जल स्तर बढ़ा

गंडक बराज से छोड़ा 8.50 लाख क्यूसेक पानी मुजफ्फरपुर : पिछले दो दिनों तक नेपाल में भारी बारिश हुई. इसके कारण उत्तर बिहार से गुजरनेवाली नदियों में मंगलवार को देखा गया. यहां की प्रमुख बागमती, बूढ़ी गंडक व अधवारा समूह की नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, मंगलवार […]

गंडक बराज से छोड़ा 8.50 लाख क्यूसेक पानी

मुजफ्फरपुर : पिछले दो दिनों तक नेपाल में भारी बारिश हुई. इसके कारण उत्तर बिहार से गुजरनेवाली नदियों में मंगलवार को देखा गया. यहां की प्रमुख बागमती, बूढ़ी गंडक व अधवारा समूह की नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. जल संसाधन विभाग के अनुसार, मंगलवार को गंडक बराज से 8.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. सोमवार को भी इतना ही
उफना रहीं उत्तर
पानी छोड़ा गया था. दो दिनों में छोड़े गये पानी से नदियों का जल स्तर जगह-जगह पर बढ़ रहा है. हालांकि, बागमती नदी के ढेंग व सोनाखान में पानी का रफ्तार थोड़ा कम हुआ है. बूढ़ी गंडक नदी में सभी स्थानों पर जल स्तर ऊपर की ओर बढ़ रहा है. अधवारा समूह की नदियों में सोनबरसा में जल स्तर में कमी आयी है. लेकिन, सुंदरपुर व पुपरी में पानी बढ़ा है.
मंगलवार को पोखरा में 16, भैरवा में 21, सिमरा में 14 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सोमवार को पोखरा में 150.3, भैरवा में 57.8 व सिमरा में 21 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना
मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश हुई है. अगले 24 घंटे में भी और बारिश की संभावना है. इसके बाद मौसम में सुधार हो सकता है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि बारिश से तापमान में गिरावट आयी है. अभी
अगले 24 घंटे
कई स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तर बिहार में पिछले तीन दिनों में 212 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है.
मौसम विभाग की मानें, तो अगले 24 घंटों की बारिश के बाद मौसम की स्थिति में सुधार की संभावना है. साथ ही, बारिश की सक्रियता में कमी आ सकती है. 12 जुलाई के बाद कहीं-कहीं हल्की, तो कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इस बीच तापमान में भी गिरावट आयी है. मौसम पूर्वानुमान की अवधि तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
औसतन छह से 12 किमी प्रति घंटे की गति से पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 90 से 95 प्रतिशत व दोपहर में 85 से 90 प्रतिशत रहने का अनुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें