मुजफ्फरपुर : शहर में फर्जी कंपनी खोल युवक-युवतियों को कंप्यूटर कोर्स करा नौकरी देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. रामबाग चौड़ी की नंदनी देवी ,खुश्बू कुमारी,आकाश सहित कई ने रविवार को नगर डीएसपी से मिल कार्रवाई का आग्रह किया है.
Advertisement
ठगी की राशि मांगने गयी किशोरी से दुर्व्यवहार
मुजफ्फरपुर : शहर में फर्जी कंपनी खोल युवक-युवतियों को कंप्यूटर कोर्स करा नौकरी देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. रामबाग चौड़ी की नंदनी देवी ,खुश्बू कुमारी,आकाश सहित कई ने रविवार को नगर डीएसपी से मिल कार्रवाई का आग्रह किया है. कंप्यूटर कोर्स के नाम पर की गयी थी ठगी मिठनपुरा थाने […]
कंप्यूटर कोर्स के नाम पर की गयी थी ठगी
मिठनपुरा थाने के बेला रोड साईं मंदिर के पास एक निजी कंपनी कार्यालय खोल कंप्यूटर क्लास करा नामी कंपनियों में नौकरी दिलवाने का दावा किया. कंपनी के इस दावे पर भरोसा कर कई युवक-युवती ठगी का शिकार हो गये है. इसका खुलासा ठगी की शिकार नंदनी देवी के साथ ही अन्य लोगों के आवेदन से हुआ.
मिठनपुरा पुलिस को दिये अावेदन में पीड़िता नंदनी ने कहा है कि वर्ष 2015 में कंप्यूटर क्लास के नाम पर उसकी बेटी सहित आधे दर्जन लोगों से 24-24 हजार रुपये लिये गये. वर्ष 2016 में कंपनी के प्रबंधक राजहंस उर्फ संतोष एक पैकेट दिया. उक्त पैकेट में एक पैंट व शर्ट का कपड़ा था. कंप्यूटर क्लास के संबंध में पूछने पर ठगी की शिकार छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement