मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक क्षेत्र को अब 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एसएलडीसी ने 24 घंटे बिजली देना सुनिश्चित करने को कहा है. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने बताया कि बियाडा को सामान्य स्थिति में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं.
एसएलडीसी के निर्देश के अनुसार उद्यमियों को बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिलने से उत्पादन कार्य प्रभावित होता था. सबसे ज्यादा नुकसान प्लास्टिक फैक्ट्री को उठाना पड़ता था. पाइप बनाने के दौरान पावर कट होने पर कच्च माल (प्लास्टिक का दाना ) बर्बाद हो जाता था.
150 उद्योगों को होगा फायदा
लगातार बिजली आपूर्ति होने से बियाडा क्षेत्र में स्थित 150 से अधिक छोटे- बड़े उद्योगों को फायदा मिलेगा. प्रमुख उद्योगों में फ्लावर मिल, कोल्ड स्टोर, केमिकल फैक्ट्री ,मुर्गी दाना, वाटर रिफाइनरी, चमड़ा फैक्ट्री आदि है. उत्तर बिहार उद्यमी संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुचारु होने से उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी. कारोबार में फायदा होगा. इसके साथ ही नये लोग उद्यम लगाने के लिए आगे आयेंगे. रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.