कोर्ट में हुई घटना. बीच- बचाव कर रहे लोगों को भी लगी चोट
Advertisement
प्रेम विवाह पर भिड़े परिजन आंख में मिरची पाउडर झोंका
कोर्ट में हुई घटना. बीच- बचाव कर रहे लोगों को भी लगी चोट मुजफ्फरपुर : प्रेम विवाह को लेकर कचहरी परिसर में गुरुवार की शाम लड़का व लड़की पक्ष के लोगों में भिड़ंत हो गयी. पहले जमकर हाथापाई हुई, फिर लड़की पक्ष से एक महिला ने मिर्च पाउडर झोंक दिया. इससे लड़के के बड़े पिता […]
मुजफ्फरपुर : प्रेम विवाह को लेकर कचहरी परिसर में गुरुवार की शाम लड़का व लड़की पक्ष के लोगों में भिड़ंत हो गयी. पहले जमकर हाथापाई हुई, फिर लड़की पक्ष से एक महिला ने मिर्च पाउडर झोंक दिया. इससे लड़के के बड़े पिता के साथ ही अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना को लेकर कचहरी में अफरा- तफरी मच गई. वकीलों के साथ ही वहां मौजूद लोगों ने बीच- बचाव कर मामले को शांत कराया. लड़की को अल्पावास गृह से मुक्ति आदेश पर सुनवाई के लिए एसडीजेएम पश्चिमी कोर्ट में लाया गया था. सुनवाई के बाद ही दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए. लड़के की मां ने मारपीट के संबंध में कोर्ट में प्रतिवेदन दिया है. देर शाम नगर थाने में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
सरैया थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की 11 अप्रैल को गायब हो गयी थी. उसकी मां ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उसी गांव के रहने वाली लड़की के प्रेमी मो जलाल के साथ ही तबस्सुम खातून, फकरुद्दीन, मो इसराइल व मो कलामुद्दीन को आरोपी बनाया था. पुलिस ने कोलकाता से लड़की को बरामद कर लिया. 19 अप्रैल को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. लड़की ने खुद को बालिग बताते हुए कोलकाता में मो जलाल के साथ निकाह कर लेने की बात स्वीकार की है. उसके बयान के आधार पर ही मो जलाल को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. हालांकि लड़की के घरवालों ने उसके नाबालिग होने का दावा किया. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित करते हुए उसे अल्पावास गृह भेजने का आदेश दिया.
गुरुवार को उसके मुक्ति आदेश पर सुनवाई होनी थी. इसके लिए उसे कोर्ट लाया गया था. दोनों पक्ष के लोग भी कोर्ट में जुटे थे. हालांकि कोई आदेश नहीं हो सका. शाम करीब चार बजे कचहरी परिसर में दोनों पक्ष भिड़ गये.
कोर्ट में लड़के की मां ने दिया आवेदन
इस संबंध में लड़के की मां सलमा खातून ने कोर्ट में प्रतिवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. बताया है कि लड़की की शादी मो कलाम के साथ हो चुकी है. उसके मुक्ति आदेश के लिए आए थे. शाम को मो जलालुद्दीन खां, अलाउद्दीन, मो शमीम, मो नसरुद्दीन, मो मनोज, मो परवेज, मो आरिफ, लाली खातून, बीना खातून आदि ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. उनके पति मो इसराइल के साथ ही मो अब्दुल, मो मजीद, मो सइद, नगमा खातून को जख्मी कर दिया. उनके जेठ मो नाजिर की आंख में बीना खातून ने मिर्च का पाउडर झोंक कर जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement