21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर ऊहापोह, शाम में डीएम ने लगायी रोक

मुजफ्फरपुर : होटल चंद्रलोक को राज्यसात करने को लेकर गुरुवार को अधिकारियों में दिनभर ऊहापोह की स्थिति रही. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कार्रवाई के लिए होटल तक पहुंच गये. लेकिन, होटल मालिक राकेश कुमार राकू ने पांच जुलाई के हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. उसके […]

मुजफ्फरपुर : होटल चंद्रलोक को राज्यसात करने को लेकर गुरुवार को अधिकारियों में दिनभर ऊहापोह की स्थिति रही. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कार्रवाई के लिए होटल तक पहुंच गये. लेकिन, होटल मालिक राकेश कुमार राकू ने पांच जुलाई के हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसका विरोध किया. उसके बाद वे लौट आये. शाम करीब साढ़े तीन बजे प्रतिनियुक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गये.

दंडाधिकारी ने इसके बाद एसडीओ पूर्वी से मोबाइल पर बात कर दिशा-निर्देश मांगा. निर्देश मिला की अभी पुलिस बल को रोके रखे. दरअसल, अधिकारियों के पास हाइकोर्ट के आदेश की कोई कॉपी नहीं आयी थी. इस बीच राकेश कुमार राकू के पक्ष में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा डीएम धर्मेंद्र सिंह से उनके कार्यालय में मिले. वे अपने साथ हाइकोर्ट में वादी के वकील की कोर्ट के आदेश के संबंध में सर्टिफाइड कॉपी लेकर पहुंचे. इसके बाद डीएम धर्मेंद्र सिंह ने हाइकोर्ट का फैसला आने तक कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया.
उसके बाद दंडाधिकारी व पुलिस बल वापस लौट गये. बीते साल 17 अगस्त को चंद्रलोक होटल से विदेशी शराब की तीन बोतल व छह खाली बोतल बरामद की थी. इस मामले में डीएम कोर्ट ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत होटल को राज्यसात करने का आदेश जारी किया था.
होटल चंद्रलोक काे राज्यसात करने का मामला, हाइकोर्ट का है स्टे
मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. इसे देखते हुए राज्यसात के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. हाइकोर्ट का फैसला आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
धर्मेंद्र सिंह, डीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें