निगम. उपकरण खरीद पर पार्षद ने उठाये सवाल
Advertisement
पहले का उपयोग नहीं फिर नयी खरीद क्यों?
निगम. उपकरण खरीद पर पार्षद ने उठाये सवाल मुजफ्फरपुर : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सफाई उपकरणों व पांच हजार एलइडी समेत अन्य समानों की खरीदारी का निर्णय लेने के बाद इस पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है. डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला व उनके गुट के दो दर्जन से अधिक पार्षद तो […]
मुजफ्फरपुर : सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सफाई उपकरणों व पांच हजार एलइडी समेत अन्य समानों की खरीदारी का निर्णय लेने के बाद इस पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है. डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला व उनके गुट के दो दर्जन से अधिक पार्षद तो इस पर पहले से ही सवाल खड़ा कर रहे थे. अब पूर्व मेयर वर्षा सिंह के पति व वार्ड 22 के पार्षद संजीव चौहान ने भी सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने खुलकर स्थायी समिति के निर्णयों का विरोध किया है. कहा, समिति की बैठक में जिस तरह के निर्णय लिये गये हैं, इससे यह प्रतीत हो रहा है कि निगम शहर का विकास नहीं, लूट-खसोट की नीयत से काम शुरू किये गये हैं.
उन्होंने लिखित पत्र देकर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन से छह बिंदुओं पर जवाब मांगा है. पत्र के साथ गड़बड़ी व घोटाले से संबंधित कई साक्ष्य भी नगर आयुक्त को दिये हैं. कहा पिछले वर्ष करीब दो दर्जन ऑटो टिपर खरीदे गये. लाखों रुपये खर्च कर गाड़ियों में जीपीएस व शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए लाउड स्पीकर लगाया गया, लेकिन रखरखाव के अभाव में सभी टिपर खराब हो गये. इस स्थिति में नये ऑटो टिपर व नये सिरे से करोड़ों का सफाई उपकरणों की खरीदारी करना कहां तक उचित होगा? पहले से दो कॉम्पैक्टर है, लेकिन वह वैसे ही पड़ा रहता है. तीन-चार दिनों पर कूड़ा उठाने के लिए किसी वार्ड में जाता है.
रखरखाव के अभाव में 90 प्रतिशत एलइडी खराब : संजीव चौहान ने कहा कि पूर्व में जो एलइडी लाइट खरीद हुई. उसमें से 90 प्रतिशत लाइट एक साल में ही रखरखाव के कारण खराब हो गया है. निगम खरीदना तो जानता है, लेकिन रखरखाव करना नहीं जानता है. नतीजा हर साल करोड़ों रुपये पानी की तरह बह रहा है. उन्होंने कहा कि स्थायी समिति पहले इन लाइटों को लेकर क्यों नहीं कोई कदम उठाया? एजेंसी के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ? अभी पांच हजार लाइट कहां लगाये जायेंगे. इससे संबंधित कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है, तो उसे भी नगर आयुक्त से सार्वजनिक करने को कहा है.
एक से डेढ़ घंटा में 65 लीटर तेल पी रहा फॉगिंग मशीन : मच्छर उन्मूलन के लिए शहर के हर वार्ड में फॉगिंग करना है. कभी-कभार फॉगिंग होता है. एक से डेढ़ घंटे तक चलनेवाले फॉगिंग में मशीन 65 लीटर तेल पी रहा है. इसका खुलासा होने पर पूर्व मेयर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त को फोन कर जांच कराने को कहा, लेकिन आज तक जांच नहीं करायी गयी है. संजीव चौहान से 27 मार्च को हुए छिड़काव से संबंधित परची के साथ नगर आयुक्त को शिकायत की है. कहा कि इसकी जांच होने पर बड़े घोटाले का उजागर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement