पेशी के समय पूर्व सांसद के अधिवक्ता दिलीप कुमार व लड्डन मियां की ओर से अधिवक्ता शरद सिन्हा एवं सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक मौजूद थे.
इसी मामले में खुदीरामबोस केंद्रीय कारा में बंद सीवान नगर थाना क्षेत्र के लड्डन मियां उर्फ अजहरूद्दीन बेग, रिशु कुमार जायसवाल, विजय कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, राजेश कुमार व रोहित कुमार, को भारी सुरक्षा के बीच सीबीआई के न्यायालय में पेशी के लिये लाया गया. मालूम हो कि सीवान के स्टेशन रोड में 13 मई 2013 की रात पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के आरोपित मो. कैफ व जावेद मियां जमानत पर हैं.