Advertisement
जून में 100 मिमी कम बारिश, सूखे के आसार
मुजफ्फरपुर: पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी मॉनसून मुंह मोड़ता दिख रहा है. आकाश में बादल तो मंडरा रहे हैं, लेकिन अभी बूंदाबांदी ही हो रही है. मॉनसून की बेरुखी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जून महीने में औसत से 100 मिमी कम बारिश हुई है. जिले में जून […]
मुजफ्फरपुर: पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी मॉनसून मुंह मोड़ता दिख रहा है. आकाश में बादल तो मंडरा रहे हैं, लेकिन अभी बूंदाबांदी ही हो रही है. मॉनसून की बेरुखी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जून महीने में औसत से 100 मिमी कम बारिश हुई है. जिले में जून में औसतन 164.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन अबतक सिर्फ 62.2 मिमी बारिश हुई है. इससे सूखे की आशंका गहराने लगी है. प्रखंडवार बारिश का आंकड़ा देखें, तो सबसे अधिक बारिश औराई व पारू में हुई है.
इधर, मई महीने में हुई बारिश पर गौर करें, तो पिछले साल की अपेक्षा प्री मॉनसून बारिश अच्छी हुई है. मई में औसतन 47.8 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार मई महीने में 99.3 मिमी बारिश दर्ज की गयी. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पूसा के मौसम बुलेटिन के अनुसार, 29 जून के बाद मॉनसून की सक्रियता बढ़ सकती है. तराई व मैदानी भागों में कहीं मध्यम, तो कही तेज बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री व न्यूनतम 24-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इस दौरान 10-15 किमी की रफ्तार में पूरबा हवा चलेगी.
प्रखंड औसत बारिश
मुशहरी 50
मुरौल 31.2
सकरा 34.6
बंदरा 56.6
गायघाट 51.6
बोचहां 60
कटरा 42
औराई 117.4
मीनापुर 48.0
कांटी 84.0
मोतीपुर 53.4
साहेबगंज 39.8
पारू 104.6
सरैया 88
मड़वन 72.4
कुढ़नी 62
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement