Advertisement
ट्रैक्टर मालिक के धौंस जमाने से बिगड़ा माहाैल, चालक फरार, जाम की सड़क
मुजफ्फरपुर : लकड़ीढाही दुर्गा मंदिर में प्रसाद के लिए पहुंची बच्ची की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत होने के बाद वहां पहुंचे वाहन मालिक मदन पासवान के हरकत से वहां का माहौल बिगड़ गया. पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति दिखाने के बजाय वह उन पर धौंस जमाने लगा था. इससे लोग और अधिक आक्रोशित हो […]
मुजफ्फरपुर : लकड़ीढाही दुर्गा मंदिर में प्रसाद के लिए पहुंची बच्ची की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत होने के बाद वहां पहुंचे वाहन मालिक मदन पासवान के हरकत से वहां का माहौल बिगड़ गया. पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति दिखाने के बजाय वह उन पर धौंस जमाने लगा था. इससे लोग और अधिक आक्रोशित हो गये और बवाल शुरू कर दिया. उसके इस हरकत का खामियाजा मौके पर पहुंची पुलिस को भुगतना पड़ा. काफी समझाने-बुझाने के बाद लाेगों को शांत किया गया. घटना के दो घंटे बाद सड़क जाम से निजात मिली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
घटना के बाद धमकी देते हुए फरार हुआ चालक कुंदन : लकड़ीढाही दुर्गास्थान के समीप के शंभु महतो का घर है. वाहन मालिक मदन पासवान का घर भी उसी मुहल्ले में है. मदन का बेटा कुंदन ट्रैक्टर चलाता है. प्रतिदिन की भांति सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे वह अपने ट्रैक्टर को दुर्गा मंदिर के पास खड़ा करने के लिए लाया था. इसी बीच मंदिर के आरती में परिजनों के साथ शामिल होने पहुंची शंभु की तीन वर्षीया बच्ची पल्लवी को कुचल दिया.
ट्रैक्टर के टेलर का पिछला चक्के से सिर कुचले जाने से बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद उसके परिजन शव के पास पहुंच रोने-बिलखने लगे. इस घटना के बाद वहां पहुंची महिलाएं लापरवाही से गाड़ी चला रहें दोषी चालक कुंदन को कोसते हुए गाली-गलौज भी करते हुए पकड़ने की कोशिश की. इससे बौखलाया चालक कुंदन पासवान धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया.
मौके पर पहुंचे मदन ने भी पीड़ितों को ही पिलायी डांट : घटना की जानकारी मिलते ही कुंदन का पिता वाहन मालिक मदन पासवान अपने दो पुत्रों पंकज और कुणाल के साथ बाइक से मौके पर पहुंचा. पहुंचते ही पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के बजाय डांट-फटकार शुरू कर दी. उसके इस व्यवहार का विरोध जब वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने किया तो तीनों मारपीट पर उतारू हो गये. रिक्सा ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करने वाले शंभु महतो के साथ हो रहें इस अमानवीय व्यवहार को देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हाथ में लाठी-डंडा लेकर उसे खदेड़ दिया.
लोगों का आक्रोश देख तीनों बाइक छोड़ वहां से फरार हो गये. इसके बाद भड़के लोग ट्रैक्टर और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बांस-बल्ला लगा सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जला आगजनी भी की.
ट्रैक्टर व बाइक जब्त होने के बाद शांत हुए लोग : मदन के दबंगई का खामियाजा मौके पर पहुंची पुलिस को भी झेलना पड़ा. लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बवाल कर रहें थे. पुलिस जब ट्रैक्टर व उसकी बाइक को जब्त कर थाने ले आयी तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ. मृत बच्ची के पिता शंभु महतो के बयान पर ट्रैक्टर चालक कुंदन पासवान,घटना के बाद वहां धौंस जमाने पहुंचे वाहन मालिक मदन पासवान,पंकज व कुणाल पासवान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement