25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपातकाल : जगह-जगह मनाया गया काला दिवस, इंदिरा गांधी की एक भूल ने कांग्रेस को कर दिया बरबाद

मुजफ्फरपुर: 42 वर्ष पूर्व भारतीय लोकतंत्र को समाप्त कर आपातकाल की घाेषणा की गयी थी. उस काले दिन को लेकर नागरिक मोरचा की ओर से लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक स्थल पर लोकतंत्र बचाओ दिवस का आयोजन किया. संकल्प लिया कि अब देश का कोई भी शासक उस काले अध्यय का पुनर्जीवित नहीं कर सकता. संकल्प […]

मुजफ्फरपुर: 42 वर्ष पूर्व भारतीय लोकतंत्र को समाप्त कर आपातकाल की घाेषणा की गयी थी. उस काले दिन को लेकर नागरिक मोरचा की ओर से लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक स्थल पर लोकतंत्र बचाओ दिवस का आयोजन किया. संकल्प लिया कि अब देश का कोई भी शासक उस काले अध्यय का पुनर्जीवित नहीं कर सकता. संकल्प सभा की अध्यक्षता करते हुए नागरिक मोरचा के संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि इंदिरा गांधी की एक भूल ने कांग्रेस पार्टी को बरबाद कर दिया.

आज देश से कांग्रेस का खत्मा हो रहा है. संबोधित करने वालों में परमेश्वरी देवी, डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, केशव कुमार मिश्र, महेंद्र प्रसाद, आलोक अभिषेक, कुंदन कुमार सिंह, दीनबंदु आजाद, अंजनी पाठक, अमरजीत कुमार, रमेश कुमार, शिवजी सहनी, जयमंगल राम, चिराग पोद्दार, रामवृक्ष राम, मदन कुमार सिंह, सोहन लाल आजाद, सतेंद्र कुमार, रवि आनंद, अमित कुमार, एस ए आजाद, राज किशोर प्रसाद, मो इस्लाम, डॉ दिनेश चौधरी, डॉ जगदीश शर्मा, अजय कुमार आदि हैं.

जेपी सेनानियों ने मनाया काला दिवस : धर्मशाला चौक स्थित कार्यालय पर 74 जेपी जन आंदोलनकारी मोरचा की ओर से सेनानियों ने काला दिवस मनाया. प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष जेपी आंदोलन 74 व आज की परिस्थिति की तुलना की जाये, तो आज काले अंग्रेजों का शासन स्पष्ट दिखता है. सभी मुद्दे 42 के सत्याग्रह व 74 के आंदोलन से भी विकराल रूप धारण कर चुके हैं. आज की सरकार अंग्रेजों से भी क्रूर हो चुकी है. जिलाध्यक्ष कुमुद कुमार ने कहा कि जेपी सेनानियों को सरकार सम्मानित करती है और कर्मचारियों को अपमानित करती है. कार्यक्रम को सतीश भारती, ओम प्रकाश सिन्हा, हरेंद्र ठाकुर, लखिंद्र सिंह, अरुण पटेल, मिथिलेश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया.

इधर, 74 जेपी आंदोलन संघर्ष समिति की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आज ही के दिन आपातकाल लागू होने के विरोध में काला दिवस मनाया गया. बैठक में मौजे सहनी, इंद्रदेव सिंह, हरिनंदन ठाकुर, शिवजी महतो, मदन प्रसाद सिंह, विदेंश्वर राय, रघुनाथ राय, त्रिवेणी साह, महादेव पासवान आदि शामिल थे.

जेपी सेनानी पेंशनर समाज की ओर से सोमवार को रामदयालु सिंह कॉलेज स्थित शास्त्री भवन में आपातकाल प्रतिरोध दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डीके विद्यार्थी ने की. वक्ताओं ने जेपी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.

साथ ही आपातकाल पर विशेष चर्चा की. आपातकाल की यातनाओं व अनुभवों की भी चर्चा की. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि केंद्र व राज्य सरकार से सेनानी का दर्जा व रेलवे पास सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की जायेगी. साथ ही भूमिगत जेपी सेनानियों को प्रशस्ति पत्र साथ पेंशन देने की भी मांग की गयी. इस मौके पर अशोक कुमार, भोला चौधरी, उमेश प्रसाद, अशोक गौड़, रामनाथ सिंह, चंदेश्वर ठाकुर, नंद किशोर गुप्ता, तेजनारायण, राजकिशोर प्रसाद, लखिंद्र सिंह, भरत भगत व विश्वनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें