Advertisement
स्लीपर व एसी कोच पर परीक्षार्थियों ने जमाया कब्जा
मुजफ्फरपुर : डीसीइसीइ की परीक्षा देने आएं परीक्षार्थियों ने रविवार को जंक्शन पर हंगामा मचाते हुए कई ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोच पर कब्जा कर लिया. जनरल बोगी में भी परीक्षार्थियों ने कई यात्रियों को जबरन उतारकर उनके साथ मारपीट भी की. मौके पर आरपीएफ सहित जीआरपी की टीम भी मौजूद थी. लेकिन परीक्षार्थियों […]
मुजफ्फरपुर : डीसीइसीइ की परीक्षा देने आएं परीक्षार्थियों ने रविवार को जंक्शन पर हंगामा मचाते हुए कई ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोच पर कब्जा कर लिया. जनरल बोगी में भी परीक्षार्थियों ने कई यात्रियों को जबरन उतारकर उनके साथ मारपीट भी की. मौके पर आरपीएफ सहित जीआरपी की टीम भी मौजूद थी.
लेकिन परीक्षार्थियों की भीड़ देख वह पुलिस प्रशासन भी खामोश रहा. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इस बीच छात्र अलग बोगी जोड़ने की मांग भी कर रहते रहे. लेकिन रेलवे प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर अतिरक्ति कोच ट्रेनों में नहीं जोड़ा. इसकी वजह से छात्र और भी आक्रोशित हो गए.
न्यू जलपाईगुड़ी की एसी बोगी में भीघुसे परीक्षार्थी
जंकशन पर तीन बजे के करीब जैसे ही न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन पहुंची. वैसे ही परीक्षार्थियों ने दोनों छोर से उस पर चढ़ना शुरू कर दिया. जान-जोखिम में डालकर परीक्षार्थी चलती ट्रेन में चढ़ रहे थे.
जनरल से लेकर स्लीपर व एसी कोच पर महज दो से तीन मिनट पर यात्रियों ने कब्जा जमा लिया. इस पर एसी में यात्रा कर रहे यात्रियों ने विरोध किया, तो परीक्षार्थियों ने उनके साथ बदसूलकी शुरू कर दी. इस बीच परीक्षार्थियों की अधिक भीड़ देख यात्री चुप हो गए. परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों को और भी परेशानी हुई.
पवन व स्वतंत्रता सेनानी पर भी जबरन चढ़े छात्र
न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के जाने के महज कुछ ही देर बाद जैसे ही पवन व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आई. परीक्षार्थियों ने उस पर भी कब्जा जमा लिया. इन ट्रेनों में भी यात्रियों के साथ परीक्षार्थियों ने बदसलूकी करते हुए मारपीट की. साथ ही कई महिलाएं छेड़खानी का शिकार भी हुई. लेकिन परीक्षार्थियों की भीड़ देख वह भी खामोश रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement